menu-icon
India Daily
share--v1

New Credit Card Rules 2024: ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानें

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नियमों में हुए बदलाव के बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योंकि नए नियमों की जानकारी न होने आपको भारी घाटा हो सकता है.

auth-image
India Daily Live
Credit Card New Rules

New Credit Card Rules 2024: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअस्ल, देश के कुछ प्रमुख बैंक जैसे एसबीआई कार्ड, ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किये हैं. ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू भी कर दिए गए हैं. अगर आप नए नियमों को जाने बगैर क्रेडिट कार्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको भारी घाटा हो सकता है.

आइए जानें क्या हैं नए नियम

एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से किराया भरने (Rental Transaction) पर आपको 1 प्रतिशत रेंट सरचार्ज देना होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 1500 रुपए होगी. केंद्र सरकार की सिफारिश पर बैंक ने नियमों में ये बदलाव किये हैं. इसके अलावा विदेश में अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने पर या विदेश में पंजीकृत भारतीय व्यापारियों से जुड़े लेनदेन के लिए 1% डायनामिक करेंसी कनवर्जन (DCC) मार्कअप शुल्क और इसके अलावा टैक्स भी लिया जाएगा. नए नियम 5 मार्च 2024 से लागू हो गए हैं.

SBI क्रेडिट कार्ड
एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट में  (कुल जीएसटी+ ईएमआई की राशि+ 100% फीस और शुक्ल+ 5% फाइनेंस चार्ज (अगर है तो)+ रेंटल स्पैड्स एंड कैश एडवांस  (अगर हो तो)+ ओवरलिमिट अमाउंट (अगर हो तो) शामिल होंगे.

ICICI Bank क्रेडिट कार्ड
ICICI Bank की वेबसाइट के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से पिछली कलैंडर तिमाही में 35,000 रुपए खर्च करने पर आप एक अतिरिक्त एयरपोर्ट लाउंज का लुत्फ उठा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 2024 की अप्रैल-मई-जून की तिमाही में अतिरिक्त एयरपोर्ट लाउंज का मजा लेने के लिए आपको इससे पहले वाली तिमाही जनवरी से मार्च 2024 में कम से कम 35000 रुपए अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करने होंगे.

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी बैंक ने अपने दो पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Regalia और Millenia क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव किए हैं, जिन्हें 1 दिसंबर 2023 से लागू कर दिया गया है.

Regalia क्रेडिट कार्ड में क्या हुआ बदलाव
. लाउंज एक्सेस की सुविधा आपके खर्च पर निर्भर करेगी.
. एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा लेने के लिए आपको एक तिमाही में कम से कम 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

. ऐसा करने पर आपको दो कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस दिए जाएंगे.

Millenia क्रेडिट कार्ड
Millenia क्रेडिट कार्ड के लिए भी समान ही नियम हैं लेकिन इसमें आपको केवल 1 कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी. यह लाभ तिमाही आधार पर मिलेगा