India Daily Webstory

छिन गई एलन मस्क की कुर्सी, बेजोस हो गए नंबर-1


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/03/05 11:26:52 IST
Elon Musk

अमीरी में नंबर-2 हुए मस्क

    टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे.

India Daily
Credit: Google
jeff bezos

बेजोस ने छीना ताज

    लगभग 9 महीने बाद अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उनके सिर से नंबर-1 अमीर का ताज छीन लिया.

India Daily
Credit: Google
jeff bezos

बेजोस बने दुनिया के नंबर अमीर

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो गए हैं.

India Daily
Credit: Google
Elon Musk

क्यों हुआ ऐसा

    दसअसल, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 7.2% की गिराबट देखने को मिली.

India Daily
Credit: Google
jeff bezos

बेजोस की नेटवर्थ

    बेजोस की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर है. वहीं शेयर में गिरावट के बाद मस्क की नेटवर्थ 198 अरब डॉलर हो गई है.

India Daily
Credit: Google
LVMH

तीसरे नंबर पर कौन

    अमीरी के मामले में LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट विश्व में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 197 अरब डॉलर है.

India Daily
Credit: Google
Zuckerberg

चौथे पर जुकरबर्ग

    वहीं 179 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर बर हैं.

India Daily
Credit: Google
Mukesh Ambani

किस नंबर पर मुकेश अंबानी

    वहीं एशिया के सबसे रईस शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11 वें स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर है.

India Daily
Credit: Google
Mukesh Ambani

कितनी बढ़ी संपत्ति

    मुकेश अंबानी की संपत्ति में 18.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

India Daily
Credit: Google
Gautam Adani

अंबानी से नीचे अडाणी

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी 12वें स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है.

India Daily
Credit: Google
Gautam Adani

कितनी बढ़ी संपत्ति

    अडाणी की संपत्ति में 19.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

India Daily
Credit: Google
More Stories