Sukanya Samriddhi Yojana: क्या आप अभी तक सरकार की सबसे बेहतरीन स्कीमों में से एक सुकन्या समृद्धि योजना से अनजान हैं? अगर हां, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि भारत सरकार ने इस स्कीम पर ब्याज बढ़ा दिया है.
दरअसल, सुकन्या समृद्धि योजना भारत की बेटियों के लिए चलाई जा रही सबसे बेहतरीन स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करने पर बिटिया के 21 साल के पूरा होने पर आपको उसकी पढ़ाई और विवाह के लिए अच्छी खासी रकम मिल जाती है. यानी बिटिया आप पर बोझ नहीं रहेगी.
1 अप्रैल 2023 को मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों में वृद्धि की है, जिसके बाद अब इस पर ब्याज 8% हो गई है.
बेटी का जन्म होते ही आप उसके नाम सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं. इसमें आप न्यूनतम 250 रुपए से लेकर सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.
अगर आप बिटिया के जन्म के साथ ही प्रतिमाह इस खाते में 12,500 जमा करते हैं तो 21 सालों में आपका कुल निवेश 31.50 लाख रुपए होगा. वहीं मौजूदा ब्याज के हिसाब से बिटिया के 21 साल पर आपको कुल 78.65 लाख रुपए मिलेगा.
स्कीम के तहत खाता खोलने की अधिकतम आयु 10 वर्ष है. यानि बेटी के 10 साल के होने से पहले ही आप इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते हैं. अकाउंट बैंक या डाकघर में खुलवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के हाथ लगा कुबेर का खजाना! भारत में अपना सब कुछ बेचकर जा रही ये अमेरिकी कंपनी