कहते हैं कि मुकेश अंबानी अगर मिट्टी को हाथ लगा दें तो वह मिट्टी भी सोना हो जाती है. जब उन्होंने मार्केट में जियो लॉन्च किया था तो कई लोगों ने उनके फैसले की यह कहते हुए आलोचना की थी कि एयरटेल और वोडाफोन के सामने जियो कहां टिक पाएगी लेकिन आज रिजल्ट सबके सामने है.
खबर है कि अब मुकेश अंबानी अमेरिका की मास मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी Co. को भी खरीदने जा रहे हैं. डिज्नी की जल्द ही मुकेश अंबानी के साथ मल्टी बिलियन डॉलर की डील फाइनल हो सकती है. इस डील में डिज्नी भारत में अपने टेलीविजन और स्ट्रीमिंग बिजनेस को रिलायंस को बेचेगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी की गौतम अडाणी, सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन और कुछ प्राइवेट इक्विटी फर्म से भी इस डील को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन फाइनली यह डील मुकेश अंबानी के हाथ लगने वाली है.
डील फाइनल हुई तो मुकेश अंबानी की कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप लीडर बनकर उभरेगी. डील पूरी होने के बाद इस बिजनेस में डिज्नी की मामूली हिस्सेदारी रह जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरी डील 83,163 करोड़ रुपए में होने जा रही है. दोनों कंपनियों द्वारा अगेल महीने इस अधिग्रहण की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक इस डील को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट का नया 'Baby' निसर्ग, मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में मचाएगा धूम