menu-icon
India Daily

CNG Price: MGL ने घटा दिए CNG के दाम, जानें नई कीमत

सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. सीएनजी की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया गया है. जानें आज से कितने में मिलेगी सीएनजी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CNG

CNG Price: सीएनजी वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. एमजीएल मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में गैस सप्लाई करती है इसलिए इस कटौती का फायदा मुंबई और उसके आस-पास रहने वाले लोगों को ही मिलेगा.

कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देने के लिए हम कीमतों में आई कमी का फायदा तुरंत अपने ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं. कंपनी ने कहा कि कीमतों में आई इस कमी से ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में नेचुरल गैस की खपत बढ़ाई जा सकेगी और देश को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी.

कितने घटे दाम
इनपुट कॉस्ट में आई कमी के कारण MGL ने सीएनजी की कीमतें 2.5 रुपए प्रति किलो कम करने का ऐलान किया है. कटौती के बाद सीएनजी की नई कीमत 73.5 रुपए प्रति किलो हो जाएगी. नई दरें 5 मार्च 2024 की आधी रात से लागू कर दी गई हैं.

कीमतें घटाने के  ऐलान के साथ कंपनी ने कहा कि नई कीमतों के साथ मुंबई के लोगों को पेट्रोल के मौजूदा भाव के मुकाबले 53 फीसदी और डीजल के मौजूदा भाव के मुकाबले 22 फीसदी की बचत होगी.

MGL के शेयरों पर  एक नजर
मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1565 के स्तर पर बंद हुआ. रिटर्न के मामले में कंपनी ने कभी भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 72 फीसदी, 3 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा कंपनी अपने निवेशकों को दमदार डिविडेंड भी देती है.