menu-icon
India Daily

Valmiki Jayanti 2025, Bank Holiday: क्या 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद?

Bank Holiday 7 October: मंगलवार, 7 अक्टूबर के बैंक हॉलीडे की बात करें, तो कल RBI ने भी कुछ स्थितियों में छुट्टियां दी हैं. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां 7 अक्टूबर को बैंक हॉलीडे रहेगा. कल, 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Maharishi Valmiki Jayanti 2025
Courtesy: Pinterest

Maharishi Valmiki Jayanti 2025: अब अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने कई त्यौहार आ रहे हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी है. यानी अगर आपको इस महीने यानी अक्टूबर में किसी काम से बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको  बैंक छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक, RBI आगे आने वाले बैंकों की सबसे पहले यह लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि किस दिन, किस शहर, किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे. उदाहरण के लिए, बैंक जाने से पहले आपको RBI की बैंक छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

7 अक्टूबर बैंक की छुट्टी

अगर हम मंगलवार, 7 अक्टूबर के बैंक हॉलीडे की बात करें, तो कल RBI ने भी कुछ स्थितियों में छुट्टियां दी हैं. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां 7 अक्टूबर को बैंक हॉलीडे रहेगा. कल, 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. 

कल बैंक छुट्टी क्यों है?

कल यानी 7 अक्टूबर, मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के दिन बैंक हॉलीडे रहेगा. कल की तरह हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में कल से सभी राज्यों में बैंक खुल रहे हैं.

अक्टूबर में बैंक हॉलीडे 

त्योहारों का मौसम चल रहा है, आने वाले दिनों में धनतेरस, करवाचौथ जैसे कई त्योहार आ रहे हैं. इस महीने में बैंक जाने से पहले अपने शहर की बैंक छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी लें, तभी आप बैंक जाने का प्लान बना सकते हैं. इसके लिए आप RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.