menu-icon
India Daily

Ahaan Panday Sharvari Wagh: 'सैयारा' के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार अहान पांडे! शरवरी वाघ के साथ फरमाएंगे इश्क?

बॉलीवुड में एक नई जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. खबरों के मुताबिक अहान पांडे और शरवरी एक साथ निर्देशक अली अब्बास जफर की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह अहान पांडे की दूसरी फिल्म होगी, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से दर्शकों का ध्यान खींचा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahaan Panday Sharvari Wagh
Courtesy: social media

Ahaan Panday Sharvari Wagh: बॉलीवुड में एक नई जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. खबरों के मुताबिक अहान पांडे और शरवरी एक साथ निर्देशक अली अब्बास जफर की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह अहान पांडे की दूसरी फिल्म होगी, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से दर्शकों का ध्यान खींचा था. वहीं शरवरी ने 2024 में 'मुंज्या' की शानदार सफलता के बाद इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई है.

हाल ही में एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह रोमांटिक फिल्म युवाओं के बीच प्यार और भावनाओं की कहानी को दर्शाएगी. हालांकि फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट में अहान और शरवरी की जोड़ी दर्शकों के लिए एक ताजा और आकर्षक अनुभव लेकर आएगी. एक करीबी सूत्र ने बताया, 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा और अहान पांडे आज मोस्ट पॉपुलर एक्टर बन गए हैं.

'सैयारा' के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार अहान पांडे!

दूसरी ओर शरवरी ने 'मुंज्या' जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपनी प्रतिभा साबित की है. ये दोनों कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने का दम रखते हैं. अहान पांडे, जो अनन्या पांडे के कजिन हैं, ने अपनी पहली फिल्म से ही लोगों का ध्यान खींचा था. वहीं शरवरी ने 'मुंज्या' और 'वेदा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया है.

शरवरी वाघ के साथ फरमाएंगे इश्क?

अली अब्बास जफर, जो 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक नई लव स्टोरी के साथ दर्शकों को लुभाने की तैयारी में हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और फैंस इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. आने वाले समय में फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अनीत पड्डा के बाद शरवरी के साथ अहान की जोड़ी कितना धमाल मचा पाती है.