menu-icon
India Daily

रक्षाबंधन का तोहफा, लाडली बहना योजना के तहत पहले से ज्यादा मिलेंगे पैसे, जान लें नियम

डॉ. मोहन यादव ने रीवा की धरती पर महिलाओं को इस तरह सम्मानित करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अब महिलाओं को संपत्ति पंजीयन में 2 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस कदम का असर भी साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से अधिक संपत्तियां महिलाओं के नाम पर पंजीकृत की गई हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Ladli Behna Yojana
Courtesy: Pinterest

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना: इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार मध्य प्रदेश की हर बेटी के लिए खास होने वाला है, जिसे 'लाडली बहना' के नाम से जाना जाता है. रीवा जिले के मनगवां में महिला स्व-सहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है, जिससे सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी आ गई है. उन्होंने साफ कहा कि 'लाडली बहना योजना' जारी रहेगी और इस बार रक्षाबंधन के मौके पर इन बहनों को योजना के तहत अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले तीन वर्षों में इस योजना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए की जाएगी, जिससे महिलाओं को अधिक आर्थिक मदद मिल सके.

यह योजना न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं को समाज में उनका उचित सम्मान और अधिकार दिलाने का भी माध्यम है. सम्मेलन में डॉ. मोहन यादव ने लगभग 49.97 करोड़ रुपए की विभिन्न निर्माण योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया, जो रीवा जिले के विकास की नई मिसाल साबित होंगी. इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को हितलाभ भी वितरित किए गए, जिससे उनकी खुशी और बढ़ गई.

रीवा की धरती पर महिलाओं को सम्मान और विशेष छूट

डॉ. मोहन यादव ने रीवा की धरती पर महिलाओं को इस तरह सम्मानित करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अब महिलाओं को संपत्ति पंजीयन में 2 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस कदम का असर भी साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि पिछले एक साल में 70 प्रतिशत से अधिक संपत्तियां महिलाओं के नाम पर पंजीकृत की गई हैं. यह महिलाओं को सशक्त बनाने की सरकार की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए विभिन्न छूट और सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें.

मंगावां में विकास की नई शुरुआत

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत गंगेव के भवन निर्माण और हिनौती गौधाम में बांध निर्माण की भी घोषणा की. मनगवां में स्टेडियम निर्माण और देवास हाईस्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन भी जल्द होने जा रहा है, जिससे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. इसके अलावा मनगवां तिवनी मोड़ से प्रयागराज रोड तक टू लेन सीसी रोड का निर्माण भी शुरू किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 16.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इन सड़कों के बनने से गांव और शहर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों का सफर आसान होगा.

मनगवां विधानसभा को मिली बड़ी सौगात

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र को करीब 50 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है, जो क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी खुशखबरी है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र को सिक्स लेन ओवरब्रिज और हिनौती गौधाम जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी है. इसके साथ ही कई और विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई है, जो आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे. मनगवां विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. यादव के नेतृत्व में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा.

इस समारोह में गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस विकास कार्य की सराहना की और क्षेत्र की जनता के बेहतर भविष्य की कामना की. कुल मिलाकर इस अवसर पर की गई घोषणाएं और घोषणाएं मध्य प्रदेश की महिलाओं और रीवा जिले की जनता के लिए खुशियों की सौगात साबित होंगी. रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मुख्यमंत्री की यह सौगात लाड़ली बहनों के लिए बड़ी प्रेरणा और मदद का माध्यम बनेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.