menu-icon
India Daily

DA Hike: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स की अब होगी बल्ले-बल्ले! जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़कर हो जाएगा इतना?

मार्च और अप्रैल में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि DA 57.95% के आसपास हो सकता है, लेकिन दो और महीनों - मई और जून 2025 - के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. इस पर निर्भर करेगा कि जुलाई 2025 से DA में कितनी बढ़ोतरी होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
DA Hike
Courtesy: Pinterest

DA Hike: जुलाई में महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी होगी. महंगाई दर के नए आंकड़ों के चलते उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी पहले से ज्यादा हो सकती है. जुलाई-दिसंबर 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स जो महंगाई भत्ता/राहत- DA/DR दिया जाता है उसमें पहले से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. 

मार्च और अप्रैल 2025 में AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में बढ़ोतरी के कारण उम्मीद है कि DA 57.95% के आसपास पहुंच सकता है, जुलाई 2025 से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है.

7वें वेतन आयोग, अंतिम डीए बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू 

इस बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि जुलाई से मिलने वाली DA की किस्त जनवरी-जून 2025 से बेहतर होगी. जान लें कि जनवरी-जून 2025 के लिए महंगाई भत्ते में 2% का इजाफा किया गया था.  फिलहाल यह 55% है.

चूंकि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह मौजूदा वेतन आयोग के तहत किया जाने वाला अंतिम डीए संशोधन होगा. वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के लिए डीए 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाने वाला है. 

अप्रैल 2025 में बढ़ोतरी

इस बीच अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स में 0.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कर्मचारियों को DA में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ गई है.अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स बढ़कर 143.5 पर पहुंच गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 143.2 था.यह लगातार दूसरा महीना है जब इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

हालांकि जनवरी और फरवरी में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मार्च 2025 में इंडेक्स 0.2 अंक में बढ़ोतरी देखी गई. यह 143.0 पर पहुंच गया. लेकिन यह जनवरी से कम था. लेकिन थोड़ी सी बढ़ोतरी को भी अच्छा माना गया. क्योंकि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट देखी गई.

मई और जून के आंकड़ों से कितना बढ़ेगा DA

मार्च और अप्रैल में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि DA 57.95% के आसपास हो सकता है, लेकिन दो और महीनों - मई और जून 2025 - के आंकड़े अभी आने बाकी हैं.इस पर निर्भर करेगा कि जुलाई 2025 से DA में कितनी बढ़ोतरी होगी.