Karnataka DA Hike: दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को कर्नाटक सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. वहीं, यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएआर स्केल और न्यायिक अधिकारियों को डीए में 4% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों के डीए को 35 फीसदी से बढ़ाकर 38.75 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. डीए में की गई इस बढ़ोतरी के बाद कर्नाटक सरकार के खजाने पर 1,109 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. आपको बताते चलें, सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली डीए में सरकार हर साल दो बार बढ़ोतरी करती है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जारी हो चुके हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट, अभी चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
कर्नाटक सरकार की और से इस संदर्भ में जारी एक नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि राज्य सरकार को इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि साल 2018 के संशोधित पे स्केल के मुताबिक प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है. इसे 4 फीसदी बढ़ाया जा रहा है जिसके बाद ये 31 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी पर आ गया है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया ये डीए 1 जनवरी 2023 से लागब होगा. इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने कहा कि इस फैसले का लाभ राज्य के पेंशनरों पर भी लागू होंगे.