menu-icon
India Daily
share--v1

Joe Biden in G20: न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले ब्रीफकेस के साथ चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानें क्या है कारण

US Presidents Nuclear Missile Launching Briefcases : आज हम आपको बताएंगे कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमेशा न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले ब्रीफकेस क्यों रहता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Joe Biden in G20: न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले ब्रीफकेस के साथ चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानें क्या है कारण

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति इस समय भारत में हैं. वो जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं. शुक्रवार को ही जो बाइडेन हिंदुस्तान पहुंच चुके हैं. इससे पहले 7 अमेरिकी राष्ट्रपति इंडिया आ चुके हैं. जिस होटल में वो ठहरे हैं उसकी सुरक्षा व्यवस्था को पक्षी भी पर नहीं मार सकता है. राष्ट्रपति के साथ हमेशा न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले ब्रीफकेस रहता है. बहुत कम लोगों को इसके पीछे का कारण पता होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमेशा न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले ब्रीफकेस क्यों रहता है.

हो चुकी है अमेरिकी राष्ट्रपतियों की हत्या
अमेरिका अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति कहता है. उसकी सुरक्षा एजेंसियां विश्व की बेस्ट एजेंसी मानी जाती है. इन  सबके बावजूद अमेरिका के 4 राष्ट्रपतियों की हत्या हुई है. 1865 में अब्राहम लिंकन, 1881 में जेम्स गारफील्ड, 1901 में विलियम मैकिनले और 1963 में जॉन एफ केनेडी की हत्या कर दी गई थी. इसलिए अमेरिका अपने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्ना रहता है. राष्ट्रपतियों की हुई हत्या से सहमी सरकार ने सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को 1901 अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स अनेकों प्रकार की टेक्नोलॉजी, एडवांस हथियारों से लैश होते हैं. इनके पास एक ब्लैक कलर का ब्रीफकेस भी होता है. जब भी अमेरिका के राष्ट्रपति विदेशी यात्रा पर होते हैं तो ये बैग भी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स साथ में ले जाते हैं.

इस कारण साथ में रहता है न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च ब्रीफकेस
ब्लैक कलर का न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च वाला ब्रीफकेस दुनिया को तबाह करने की ताकत रखता है. अमेरिकी राष्ट्रपति के एक इशारे पर दुनिया के किसी भी कोने को चंद सेकेंड में तबाह किया जा सकता है. इस ब्रीफकेस में न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने का एक्सेस होता है. यह बैग अमेरिका राष्ट्रपति के साथ हमेशा इसलिए रहता है ताकि अगर प्रेसीडेंट विदेश यात्रा पर हैं तब भी वह इस बैग की मदद से दुनिया के किसी कोने पर परमाणु बम/हमला करने का आदेश दे सकें.

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा की सबसे पहली परत में अर्धसैनिक बल के जवान होंगे, दूसरी परत में भारत के विशेष सुरक्षा समूह के कमांडो और सुरक्षा की आखिरी परत में सीक्रेट सर्विस एजेंट है. जिस होटल में प्रेसिडेंट ठहरे हैं वहां की सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया. उनके लिए विशेष लिफ्ट लगाई गई है. 400 कमरे सिर्फ जो बाइडेन के लिए ही बुक किए गए हैं. होटल के जिस मंजिल में जो बाइडेन ठहरे हैं वहां जाने के लिए एक विशेष एक्सेस कार्ड है. सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

यह भी पढ़ें-  G20 Summit 2023: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाया विश्व का सबसे बड़ा G20 LOGO...देखें VIDEO