IRCTC Down: आईआरसीटीसी की वेबसाइ़ट फिर से हुई डाउन, ट्रेन के टिकट न बुक होने पर भड़के यूजर्स

IRCTC की वेबसाइट रविवार को एक बार फिर से डाउन हो गई है. इससे पहले दिसबंर में भी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट

Imran Khan claims
X account

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के एक बार फिर से डाउन होने की खबरें आ रही हैं. रविवार को भी कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इसकी शिकायत की और इंडियन रेलवे को जमकर कोसा. 

शनिवार को लोगों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोलने में समस्या आ रही थी. पिछले महीने दिसंबर में भी दो बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो गई थी. नए साल से पहले 31 दिसबंर और उससे पांच दिन पहले 26 दिसंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

यूजर्स ने जमकर क्या लिखा
X पर एक यूजर्स ने लिखा कि  कृपया इस मुद्दे को बात करें, इससे पहले कि हम वास्तव में 'डिजिटल इंडिया' का दावा कर सकें. IRCTC की वेबसाइट 'नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग' प्रदर्शित करती है , यह कितनी विडंबना है! ऐसा लगता है कि हमारी पीढ़ी इस पर टिकट बुक करने के लिए संघर्ष करती है. शायद अगली पीढ़ी सफल हो जाए.

India Daily