ट्रेन की टिकट खो गया है? टेंशन ना लें, करें ये काम?


Reepu Kumari
2025/01/11 20:03:32 IST

जुर्माने का भुगतान करें

    अगर टीटीई को आपकी टिकट की पुष्टि नहीं होती है, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. यह जुर्माना यात्रा जारी रखने के लिए जरूरी है.

Credit: Pinterest

आम समस्या

    ट्रेन यात्रा के दौरान टिकट का खो जाना एक आम समस्या हो सकती है. घबराने के बजाय सही कदम उठाना जरूरी है. यहां जानें कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए और किससे मदद लेनी चाहिए.

Credit: Pinterest

टिकट खोने पर घबराएं नहीं

    पहला कदम है शांत रहना. घबराने से स्थिति और कठिन हो सकती है. समाधान पर ध्यान केंद्रित करें.

Credit: Pinterest

टिकट चेक करें

    अगर टिकट खो गया है, तो अपनी जेब, बैग, और सामान को ध्यान से चेक करें. कई बार जल्दबाजी में टिकट नजरअंदाज हो सकता है.

Credit: Pinterest

टिकट की जानकारी याद करें

    अपने टिकट की पीएनआर नंबर या यात्रा की जानकारी याद करें. यह मददगार साबित हो सकता है.

Credit: Pinterest

स्टेशन मास्टर से संपर्क करें

    अगर टिकट नहीं मिलता है, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर या हेल्प डेस्क पर जाएं. उन्हें अपनी स्थिति बताएं.

Credit: Pinterest

ऑनलाइन टिकट हो तो IRCTC ऐप का उपयोग करें

    अगर टिकट ऑनलाइन बुक किया है, तो IRCTC ऐप या वेबसाइट से टिकट डाउनलोड करें. पीएनआर नंबर के जरिए इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

ट्रेन में टीटीई से संपर्क करें

    ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट खो जाए, तो टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) से संपर्क करें. अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताएं.

Credit: Pinterest

आईडी प्रूफ दिखाएं

    टीटीई को अपना पहचान पत्र दिखाएं. इससे आपकी यात्रा की पुष्टि करने में मदद मिलेगी.

Credit: Pinterest
More Stories