menu-icon
India Daily
share--v1

Income Tax Refund: 1 करोड़ लोगों के अकाउंट में आया पैसा, क्या आपको मिला रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, आईटीआर फाइल करने के मामले में भी उतनी ही तेजी देखने को मिल रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Income Tax Refund: 1 करोड़ लोगों के अकाउंट में आया पैसा, क्या आपको मिला रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, आईटीआर फाइल करने के मामले में भी उतनी ही तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों में आईटीआर भरने की संख्या दोगुनी हो गई है. अच्छी बात ये है कि जो लोग आईटीआर भर चुके हैं उन्हें रिफंड मिलना भी शुरू हो गया है.

एक हफ्ते में भरे गए इतने रिटर्न
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पोर्टल पर अब तक कुल 11.31 करोड़ इंडिविजु्अल करदाता पंजीकृत हुए हैं. चालू सीजन यानी असेसमेंट ईयर 2023-24 में  अब तक 2.61 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा चुके हैं. एक हफ्ते पहले इनकी संख्या 1.30 करोड़ के आस-पास थी. इस तरह देखें तो एक हफ्ते में सवा करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं.

आईटीआर फाइल करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
आंकड़ों की मानें तो टोटल फाइल किए गए आईटीआर में से 2.41 करोड़ आईटीआर वेरिफाई भी हो चुके हैं. यदि आप पहली बार आईटीआर भरने जा रहे हैं तो आईटीआर भरने के बाद इसे वेरिफाई जरूर कर लें, क्योंकि बिना वेरिफिकेशन के आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाती. वेरिफिकेशन के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रिटर्न को प्रोसेस करता है. सारी जानकारी सही पाए जाने पर टैक्सपेयर को रिफंड दे दिया जाता है.

एक सप्ताह पहले शुरू हुई प्रोसेसिंग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब एक सप्ताह पहले इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया शुरू की थी, अब यह प्रक्रिया रफ्तार से चल रही है. जानकारी के मुताबिक टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक कुल 1.13 करोड़ वेरिफाइड इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस कर दिया है. इनमें से अधिकांश टैक्सपेयर्स के खाते में रिफंड भी क्रेडिट किया जा चुका है. रिटर्न प्रोसेस करने के 1 या 2 दिन के भीजर टैक्सपेयर को पैसा रिफंड कर दिया जाता है.

पैसा रिफंड मिला की नहीं ऐसे करें चेक
. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
. Quick Links ऑप्शन सेलेक्ट करें.
. kNOW Your Refund Status पर क्लिक करें.
. मांगी गई जानकारी भरें
. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें: घर पर चूहों के आतंक से हो गए हैं परेशान तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम