menu-icon
India Daily
share--v1

ये है करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका, अगर जान लिया तो चमक जाएगी किस्मत!

How to become Rich: हर इंसान अमीर बनना चाहता है. लोगों के करोड़पति बनने के सपने होते हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंसान खूब मेहनत भी करता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
ये है करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका, अगर जान लिया तो चमक जाएगी किस्मत!

नई दिल्ली.How to become Rich: अमीर बनने के लिए हर इंसान भाग रहा है. नौकरी करने वाले से लेकर व्यापार करने वाले छोटे-बड़े बिजनेस मैन सब पैसों के पीछे भाग रहे हैं. लेकिन पैसों के पीछे भागने से अच्छा है कि सेविंग करके अमीर बनें. 

अगर आप एक नौकरी पेशा वाले इंसान है और अमीर बनने का सपना देख रहे हैं सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो अमीर कैसे बनें. आज हम आपको अमरी बनाने का सबसे सटीक और बेहतरीन फार्मूला आपको बताएंगे अगर आपने इस फार्मले को अपना लिया तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता.

यह भी पढ़ें-  इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, अठन्नी लगाकर हुए लाखपति

अमीर बनने के लिए ये करें

अगर आपको करोड़पति बनना है तो रोजाना 100 रुपए की सेविंग करनी पड़ेगी. यही 100 रुपए आपको करोड़पती बनाएगे. जिसकी सैलीर बहुत कम है वह भी 100 रुपए की सेविंग करके करोड़पति बन सकता है. बस आपको निवेश की शुरुआत करनी है.

इस तरह करें शुरुआत
सबसे पहले आपको एक एसआईपी (SIP) करवानी है. और उस एसआईपी में रोजाना 100 रुपए आपको जमा करना है. रोजाना 100 रुपए जमा करते-करते एक दिन एक करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और आप डिजिटल पेमें करते हैं तो आप स्वंय म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए पैसे जमा करके करोड़पति बन सकते हैं. म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्चा खासा रिटर्न मिला है.

ऐसे बनेंगे 1 करोड़

अगर आप रोजाना म्यूचुअल फंड में 100 रुपए निवेश करते हैं तो यह महीना का 3 हजार हो जाता है और साल के 36 हजार रुपए. म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है यानी इसमें आपको बंपर रिटर्न भी मिल सकता है और लास भी हो सकता है. लेकिन एसआईपी में लास के चासेंस बहुत कम होते है. म्यूचुअल फंड 1 साल 20 प्रतिशत तक का रिफंड देता है. अगर इस हिसाब से जोड़े तो 21 साल बाद आपके फंज में 1,16,05,388 रुपये हो जाएंगे. इसमें से आपकी जमा राशि यानि मूल धन 7,56,000 रुपये और बाकि का पैसा ब्याज है. अगर रिर्टन 20 प्रतिशत से कम होकर 15 प्रतिशत हो जाए तो भी आपको 5300000 रुपए मिलेंगे.

अगर आप और जल्दी करोड़ पति बनना चाहते हैं तो निवेश राशि बढ़ा भी सकते हैं. आजकल म्यूचुअल फंड में लोग निवेश करके अपने पैसों को सेव करने का काम करते हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर तैयार की गई है. हम आपको किसी तरह के निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं और ना ही निवेश के लिए कह रहे हैं. theindiadaily.com इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.  जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर लें. )

यह भी पढ़ें- बैंक खाताधारक की मृत्यु के बाद खाते से कौन निकाल सकता है पैसे? जानें क्या है नियम और प्रक्रिया