LIC: होली से पहले सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. 15 मार्च को सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के सैलरी बढ़ाने की घोषणा की. बढ़ी हुई सैलरी 1 अगस्त 2022 से लागू होगी. इसकी जानकारी एलआईसी की ओर से एक प्रेस रिलीज के जरिए दी गई है.
LIC of India's Wage Hike News pic.twitter.com/eqWVyAzfnA
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 15, 2024
एलआईसी ने प्रेस रिलीज में कहा- “भारत सरकार ने LIC कर्मचारियों के वेतन 17% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी 01/08/2022 से लागू होगी. इससे 1.10 लाख से अधिक एलआईसी कर्मचारियों को फायदा होगा. एलआईसी ऑफ इंडिया वेतन संशोधन के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करती है."
सरकार के इस फैसले से भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के 110,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. साथ ही साथ 30,000 से अधिक एलआईसी पेंशनरों को भी इससे फायदा होगा. एलआईसी के कर्मचारियों का 17 फीसदी वेतन बढ़ने से कंपनी पर हर 4,000 करोड़ रुपये का भार बढ़ जाएगा.
सैलरी बढ़ाने के साथ ही 1 अप्रैल 2010 के बाद ज्वाइन करने वाले लगभग 24,000 कर्मचारियों का नेशनल पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है. यानी अब कर्मचारियों की सैलरी से 14 फीसदी पैसा उनके NPS अकाउंट में जाएगा.