Find My Device Update: गूगल ने फाइंड माय डिवाइस को किया अपडेट, जानें नए वर्जन की क्या है खासियत
Find My Device: गूगल ने अपने प्रोडक्ट फाइंड माय डिवाइस में कई बड़े अपडेट किए हैं. इस प्रोडक्ट को एक नया आइकन मिल गया है.
Google Find My Device Update: दुनियाभर में गूगल के करोड़ो यूजर्स है जो उसकी अलग-अलग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. आए दिन Google अपने प्रोडक्ट्स में नए-नए अपडेट लाता रहता है. हाल ही में उसने फाइंड माय डिवाइस में एक नया अपडेट ऐड किया है.
कंपनी ने बताया था कि वो अपने प्रोडक्ट फाइंड माय डिवाइस को नए LOGO के साथ लॉन्च करेगा. इसकी जानकारी जून में ही दी गई थी. अब इसे नए लोगो और कुछ नए अपडेट्स के साथ पेस किया गया है.
फाइंड माय डिवाइस को मिला नया आइकन
फाइंड माय डिवाइस का अपडेट किया गया 'आइकन' पहले बीटा वर्जन के लिए लॉन्च किया गया था अब यह आपको गूगल प्ले सर्विसेज में एंड्रॉइड वर्जन के लिए भी उपलब्ध है.फाइंड माय डिवाइस के 2.5 वर्जन को 3.0 वर्जन में अपडेट किया है. इसमें नए बदलाव किए गए हैं.
फाइंड माय डिवाइस में अपडेट किए गए नए फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. फिलहाल नए अपडेट सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही है. जब नए फीचर्स बीटा वर्जन में अच्छा परफार्म करेंगे तो कंपनी इन्हें अन्य यूजर्स को भी नया वर्जन उपलब्ध कराएगी.
क्या करता है फाइंड माय डिवाइस
गूगल के इस प्रोडक्ट की मदद से आप अपने खोए हुए फोन को बड़े ही आसानी से ढूंढ सकते हैं. अगर आपका फोन खो गया है और उसमें आपका ईमेल लॉगिन है तो आप गूगल के फाइंड माय डिवाइस में जाकर उसी ईमेल से लागिन करें. इलरे बाद दिए गए विकल्पों को चुन कर आगे बढ़े. जहां भी आपका फोन होगा वो तेज आवाज के साथ वाइब्रेट करेगा. आवाज इतनी तेज होगी कि जिस किसी ने भी फोन चुराया होगा वो पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- iPhone 14 Vs iPhone 15: Apple ने लॉन्च की आईफोन 15 सीरीज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स, 14 सीरीज से कैसे है अलग