Gold Price Update: महंगाई के अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर सोना और चांदी, जानें- 14 से 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Update: सोने और चांदी के कीमत में लगातार तेजी का दौर जारी है. शुक्रवार को सोना और चांदी अपने अबतक के उच्चतम भाव पर चढ़कर बंद हुआ. 

Suraj Tiwari

Gold Price Update : शादी-व्याह के सीजन के शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमत रॉकेट के रफ्तार से भाग रही है. आलम यह है कि इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन को सोना और चांदी ने एक साथ महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को सोना अपने कीमत के अबतक के सबसे उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का नया रेट अब सोमवार को जारी होगा.

शुक्रवार को सोना 121 रुपये की तेजी के साथ 62728 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जो सोने का अबतक का ऑल टाइम हाई भाव है. इससे पहले गुरुवार को सोना 22 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62607 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी ने भी महंगाई का अपना उच्चतम रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को चांदी 456 रुपये की उछाल के साथ 76,400 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले गुरुवार को चांदी 234 रुपये की तेजी के साथ 75,934 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 62,728 रुपये, 23 कैरेट 62,477 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,458 रुपये, 18 कैरेट वाला 47,046 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑलटाइम हाई रेट से सोना करीब 121 रुपये तो चांदी 456 रुपये महंगी

इसके बाद शुक्रवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा मिल रहा है. उस दिन सोना 62,728 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. जबकि चांदी अपने उच्चतम कीमत से 456 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. शुक्रवार को चांदी 76400 रुपये है. गौरतलब है कि चांदी ने 1 दिसंबर को 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.

इसे भी पढे़ं- PAN नंबर में छिपा होता है ये राज, जानकर विश्वास नहीं करेंगे आप