IND vs PAK U19 World Cup: पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल खेलेगा भारत! जानें प्लेइंग XI, लाइव टेलीकास्ट और पिच को लेकर सभी अपडेट्स

भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच हाईवोल्टज मैच जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 12:30 बजे होगा.

Social Media
Anuj

IND vs PAK ICC Under-19 World Cup 2026 Live Streaming Full Detail: अंडर-19 विश्व कप 2026 का आयोजन जारी है, जिसमें फाइनल से पहले हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. यह हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी को रोमांचक मुकाबला होने के पूरे आसार है. 

यह मैच सुपर-6 स्टेज का हिस्सा है और दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका है. आमतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच ग्रुप स्टेज में ही हो जाता है, लेकिन इस बार दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया था. अब सुपर-6 में यह बड़ा टकराव सेमीफाइनल के टिकट के लिए निर्णायक साबित होगा.

भारत-पाक का हाईवोल्टज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच यह मैच जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 12:30 बजे होगा. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. चौथी और आखिरी जगह के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला निर्णायक है. अगर भारत जीत जाता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर पाकिस्तान जीतता है, तो नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा, क्योंकि पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीतना होगा.

किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

यह मैच दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है. भारत अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से चुनौती देगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक यादगार दिन होगा. इस टूर्नामेंट में भारत विजय रथ पर सवार है. भारत ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. भारत की युवा टीम ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश देश जैसी टीमों को हराया है. इसी के साथ सुपर सिक्स ग्रुप 2 में 6 अंकों के साथ भारत पहले पायदान पर मौजूद है. भारत का रन रेट +3.337 का है.

कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना काफी कम नजर आ रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि टीम प्रबंधन विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता है. पारी की शुरूआत एक बार फिर एरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं. वैभव अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. तीसरे स्थान पर कप्तान आयुष म्‍हात्रे बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.

शानदार फॉर्म में टीम

मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू के कंधों पर हो सकती है. जिम्बाब्वे के खिलाफ विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक लगाया था. इस स्थिति में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक भारत काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं, गेंदबाजी में कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल और उधव मोहन से काफी उम्मीदें होगी. 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्‍तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस घर बैठे आसानी से इस हाई-वोल्टेज मैच का मजा ले सकेंगे. 

भारत का फुल स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेन्द्रन, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगालिया, वैभव सूर्यवंशी व वेदांत त्रिवेदी.

पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड

फरहान यूसुफ (कप्तान), उमर जैब, समीर मिन्हास, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, मोहम्मद सय्याम, मोमिन कमर, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर, दानियाल अली खान, अली रजा, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, अब्दुल सुभान व उस्मान खान.