Gold Price Today: सोने और चांदी खरीदारों के लिए इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. लंबे असरे बाद आज मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों सस्ता हुआ है. आज सोना 53 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत में 540 रुपये प्रति किलो की नरमी देखी जा रही है.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज मंगलवार (19 March 2024) को सोना 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 65,559 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 53 रुपये महंगा होकर 65,612 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है. आज चांदी 540 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर 74,000 रुपये के नीचे 73,616 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले पिछले कारोबारी सोमवार को चांदी 54 रुपये की नरमी के साथ 74,156 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज मंगलवार को सोने (Gold Price Today) के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर आज सोना 62 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 65,546 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 278 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 75,218 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है.
इस तरह आज मंगलवार को 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) सस्ता होकर 65,559 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 65,296 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 60,052 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 49,169 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 38,352 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
इसके बाद सोना (Gold Price Today) अपने ऑल टाइम हाई से करीब 87 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. वहीं चांदी अभी भी 3,318 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है. आपको बता दें कि सोने ने इससे पहले 11 मार्च को 65,646 रुपये प्रति 10 का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.
भारतीय बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार में आज सोना 5.64 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,156.14 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.15 डॉलर की नरमी के साथ 24.92 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.