menu-icon
India Daily
share--v1

Holi Special Trains: होली से पहले IRCTC ने दिया यात्रियों को तोहफा, घर जानें से पहले जरूर देखें ये ट्रेन लिस्ट

होली पर लोग बिना किसी परेशानी के घर जा सकें इसलिए भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.  इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

auth-image
India Daily Live
Holi Special Train

Holi Special Trains: होली पर लोग बिना किसी परेशानी के घर जा सकें इसलिए भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.  इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगर आप घर जाने की योजना बना रहे हैं तो इन ट्रेनों में अपनी सीट बुक करा सकते हैं. यहां जानें होली स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग को लेकर पूरी जानकारी...

रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल

रांची-गोरखपुर (08821) होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को रांची से  9.45 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.  वहीं वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से 5 बजे चलेगी और 9.25 पर रांची पहुंचेगी.

टाटानगर-सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल

टाटा-सहरसा (08819) होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को टाटानगर से दोपहर 1.20 बजे चलेगी और अगले दिन 3 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं वापसी में सहरसा-टाटानगर (08820) होली स्पेशल 24 मार्च को सुबह 6 बजे सहरसा से रवाना होगी और रात 8.45 पर टाटानगर पहुंचेगी.

रांची-जयनगर-रांची होली स्पेशल

रांची-जयनगर (08838) होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को 23.55 बजे रांची से रवाना होगी और 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में जयनगर-रांची (08839) होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 पर रांची पहुंचेगी.

संतरागाछी-हुबली-सांतरागाछी होली स्पेशल

संतरागाछी-हुबली (08840) होली स्पेशल 27 मार्च को शाम 6 बजे संतरगाछी से रवाना होगी और 29 की सुबह  8 बजे हुबली पहुंचेगी. वापसी में हुबल-संतरागाछी (08841) होली स्पेशल 30 मार्च को हुबली से 10.30 पर प्रस्थान करेगी और 1 अप्रैल को 4.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

हावड़ा-मुंबई सेंट्रल-हावड़ा होली स्पेशल
हावड़ा-मुंबई सेंट्रल (08843) 25 मार्च को हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 17.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह मुंबई सेंट्रल-हावड़ा (08844) 27 मार्च को मुंबई सेंट्रल से चलेगी 10.35 पर चलेगी और अगले दिन 20.05 पर  हावड़ा पहुंचेगी.

रांची-पूर्णिया-संतरागाछी होली स्पेशल
रांची-पूर्णिया (08849) होली स्पेशल 23 मार्च को 5.30  पर रांची से रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वहीं वापसी में पूर्णिया-रांची (08850)  होली स्पेशल 23 मार्च को पूर्णिया से 23.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी.

टाटानगर-सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल
टाटा-सहरसा (08853) होली स्पेशल 17 मार्च और 5 अप्रैल के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 19.20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में सहरसा-टाटानगर  (08854) होली स्पेशल 19 मार्च से 6 अप्रैल के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिन में 1 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 हबजे टाटानगर पहुंचेगी.

टाटानगर-बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल
टाटानगर-बरौनी (08855) होली स्पेशल ट्रेन 19, 26 मार्च और 2 अप्रैल को 23.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में बरौनी-टाटानगर  (08856) होली स्पेशल ट्रेल 20, 27 मार्च और 3 अप्रैल को सवा चार बजे बरौनी से रवाना होगी और अगले दिन 4.20 पर टाटानगर पहुंचेगी.

टाटानगर-बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल

टाटानगर-बरौनी (08857) होली स्पेशल 29 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हर शुक्रवार को 18.40 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 7 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में बरौनी-टाटनगर (08858) होली स्पेशल 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच हर शनिवार को 23.50 बजे बरौनी से निकलेगी और अगले दिन 12 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

कटिहार-रांची-कटिहार होली स्पेशल
कटिहार-रांची (05762) होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को 22.30 बजे कटिहार से निकलेगी और अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची-कटिहार (05761) होली स्पेशल 22 मार्च और 29 मार्च को शाम 7.30 पर रांची से रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे कटिहार पहुंचेगी.

दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल
दुर्ग-पटना (08793) होली स्पेशल 22 मार्च को 13.25 पर दुर्ग से रवाना होगी और अगले दिन साढ़े 9 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-दुर्ग (08794) होली स्पेशल 23 मार्च को रात 9 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 19.10 पर दुर्ग पहुंचेगी.