निकल ना जाए मौका, FD पर 9.25% तक का शानदार ब्याज दे रहा ये बैंक


FD एक शानदार ऑप्शन

    सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के इच्छुक लोगों के लिए FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) हमेशा से ही एक शानदार विकल्प रहा है.

Credit: Freepik

किस बैंक में मिल रहा FD पर सर्वाधिक ब्याज

    ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं तो FD पर 9.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.

Credit: Google

NESFB

    इस बैंक का नाम है नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB)

Credit: Freepik

वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 9.25% का ब्याज

    वर्तमान में बैंक सामान्य नागरिकों को FD पर 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% का ब्याज दे रहा है.

Credit: Google

क्या बोला बैंक

    बैंक ने कहा कि हम अपनी एफडी योजना को बुजुर्गों के लिए पेंशन के समान आय के एक नियमित स्रोत के रूप में विकसित कर रहे हैं.

Credit: Google

NESFB के एफडी प्लान

    7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3.25% से 8.50% तक का ब्याज दे रहा है.

Credit: Google

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

    वहीं इसी समय सीमा की अवधि की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 4 से 9.25% तक का ब्याज दिया जा रहा है.

Credit: Freepik

1111 दिनों वाली एफडी है आकर्षक

    वहीं स्पेशल स्कीम वाली 1111 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 8.50% से 9.25% तक का ब्याज दे रहा है.

Credit: Freepik
More Stories