फ्लाइट के किराए से सिगरेट के दाम तक, 1 फरवरी से बदल जाएंगे नियम! जेब पर सीधा पड़ेगा असर
1 फरवरी देश के लिए काफी खास दिन है. इस दिन बजट पेश किया जाएगा. साथ ही कई नियमों में बदलाव भी किया जाएगा. जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: हर महीने के शुरूआत में कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है. वैसे ही 1 फरवरी को भी कई बदलाव होना है. इस बार तो महीने का पहला दिन और भी ज्यादा खास है, क्योंकि उसी दिन बजट भी पेश किया जाएगा. जिसका असर भारत के हर नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन पर होता है.
1 फरवरी को एलपीजी से लेकर सीग्रेट और बैंकिंग के क्षेत्र में भी कई बदलाव होने हैं. बदलाव से पहले हमें इसे समझना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसका सीधा असर आपके भी जेब पर पड़ने वाला है. तो चलिए जानते है कि इस महीने क्या कुछ बदलेगा.
एलपीजी के दामों में बदलाव
1 फरवरी 2026 को हर घर में इस्तेमाल की जाने वाली एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किए जाएंगे. उम्मीद है कि इस बार इसके दामों में राहत मिलेगी. कुछ ही दिनों पहले कॉमशिर्यल सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिला था. जिसके बाद इसकी कीमत लगभग 15 रूपये कम हो गए थे. अब यही उम्मीद घरेलू सिलेंडर के लिए भी की जा रही है.
ATF होगा सस्ता?
एलपीजी के अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल में भी बदलाव की पूरी उम्मीद है. एटीएफ के दामों में बदलाव का सीधा असर हवाई किराए पर पड़ता है. दिल्ली में जनवरी महीने में इसकी कीमतों में लगभग 7 प्रतिशत की कटौती की गई थी. जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली थी. उम्मीद है कि इस बार एटीएफ के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी संसोधन किया जाएगा.
नशा को रोकने की कोशिश
वहीं गुटका और पान मसाला खाने वालों और सिगरेट पीने वालों को झटका मिलने की उम्मीद है. सरकार इन सिन्स गुड पर तगड़ा टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. जिससे इनके दामों में उछाल की उम्मीद है.
FASTag यूजर्स को राहत
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने FASTag यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव करने जा रही है. जिसके तहत 1 फरवरी 2026 से कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है. इससे मालिकों के लिए FASTag प्रक्रिया को अपनाने में आसानी होगी.
10 दिन बंद रहेगा बैंक
इस महीने के शुरुआत में बैंकिंग कामकाज की योजना बनाते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि इस महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा और भी कई छुट्टियां शामिल है. ऐसे में आपको अपने काम को समय रहते निपटाना होगा, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर इन बदलावों का असर सीधा आम जनता के जेबों पर पड़ने वाला है.
और पढ़ें
- अजित पवार के आखिरी सात मिनट में क्या हुआ था? वो तीन एंगल जिसमें बंद है प्लेन क्रैश की पूरी मिस्ट्री
- धुरंधर से दलदल तक… इस हफ्ते ये मूवीज OTT पर दे रही हैं दस्तक, वीकेंड रहेगा शानदार
- Economic Survey 2026: आज संसद में पेश होगी देश की पूरी आर्थिक तस्वीर, जानें कैसे देखें लाइव; ऐसे डाउनलोड करें सर्वे रिपोर्ट