EPFO 3.0 New Rule: इन आसान तरीकों से अब फटाफट निकलेगा PF का पैसा, सरकार ने निकासी प्रक्रिया को बनाया बेहद आसान, जान लें नया नियम

EPFO 3.0 New Rule: EPFO का यह कदम सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को भी मजबूत करेगा। इससे न सिर्फ निकासी प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि खाताधारकों को अपने पैसों तक तत्काल पहुंच भी मिल सकेगी।

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

EPFO 3.0 New Rule: कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए EPFO ने अपने खाताधारकों को एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए निकासी की सुविधा देने की मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को पीएफ खाते से निकासी के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. यह कदम देशभर में करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए नियमों से EPFO के 30 करोड़ मेंबर्स को फायदा होगा. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब मेंबर्स अपने ईपीएफ अकाउंट में जमा 75 फीसदी पैसे निकाल सकते हैं. ईपीएफओ ने कहा है कि मेंबर्स को अपने ईपीएफ अकाउंट में सिर्फ 25 फीसदी बैलेंस मेंटेन करना होगा.

अब निकासी होगी आसान

नई व्यवस्था के तहत EPFO सदस्य अपने खाते से सीधे ATM कार्ड या UPI ऐप के जरिए आंशिक या पूर्ण निकासी कर सकेंगे. यह सेवा चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी ताकि खाताधारकों को किसी तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े.  EPFO का यह कदम सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को भी मजबूत करेगा. इससे न सिर्फ निकासी प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि खाताधारकों को अपने पैसों तक तत्काल पहुंच भी मिल सकेगी.

मोबाइल से भी निकासी संभव
इस सुविधा के बाद यूजर्स को बैंक ब्रांच जाने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. अब वे अपने मोबाइल ऐप से ही कुछ टैप में निकासी कर पाएंगे. इससे ट्रांजैक्शन टाइम में काफी कमी आएगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी.

चरणबद्ध तरीके से लागू होगी सुविधा

EPFO ने बताया है कि पहले चरण में यह सुविधा चुनिंदा राज्यों में शुरू होगी और आने वाले महीनों में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मल्टी-लेयर वेरिफिकेशन सिस्टम भी तैयार किया गया है.

PF निकासी पर नज़र रखना होगा आसान

इस नई प्रणाली में खाताधारक रियल-टाइम में अपने पीएफ बैलेंस और निकासी स्टेटस को भी देख सकेंगे. इससे किसी भी प्रकार की देरी या गड़बड़ी की संभावना कम होगी.