सावधान! सोशल मीडिया पर मिसाइल अटैक का वीडियो शेयर करने से हो सकती है जेल, जानें क्या कहते हैं नियम

Rules For Sharing Content: भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बहुत तनावपूर्ण है और लगातार जवाबी हमले हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोग मिसाइल अटैक के वीडियो या उससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपको जेल तक पहुंचा सकता है?

Imran Khan claims
Pinterest

Rules For Sharing Content: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी मिसाइल और ड्रोन से हमले हुए, लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें बीच में ही रोक लिया.

फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बहुत तनावपूर्ण है और लगातार जवाबी हमले हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोग मिसाइल अटैक के वीडियो या उससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपको जेल तक पहुंचा सकता है?

क्या वीडियो शेयर करने पर होती है जेल?

अगर आप मिसाइल हमले का कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिससे लोगों में भय या भ्रम फैलता है, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. अगर आपने कोई गलत जानकारी या बिना पुष्टि वाला कंटेंट शेयर किया, तो यह आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंडनीय अपराध हो सकता है.

इस कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति ऐसी जानकारी फैलाता है जो देश की सुरक्षा, शांति या लोगों की मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है, तो उस पर जुर्माना या जेल दोनों हो सकते हैं. ऐसे में बिना पुष्टि किए किसी भी वीडियो या खबर को शेयर करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.

इस समय क्या करना चाहिए?

  • भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत गंभीर हैं. ऐसे में आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत समझदारी से करना चाहिए.
  • सिर्फ सरकारी एजेंसियों जैसे रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय या PIB (प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो) की जानकारी ही शेयर करें.
  • व्हाट्सएप फॉरवर्ड, अनजान ट्विटर अकाउंट्स या यूट्यूब वीडियो पर भरोसा न करें.
  • उकसाने या अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें.
  • देश के हित में चुप रहना भी एक जिम्मेदारी है. 
     
India Daily