Diwali Flight Price Hike: त्योहारों का मौसम आते ही जहां ट्रेन टिकट की मारामारी बढ़ जाती है, वहीं इस बार फ्लाइट टिकट भी रिकॉर्ड स्तर पर महंगे हो गए हैं. दीवाली के पहले हफ्ते में ही हवाई किरायों में 50 प्रतिशत से अधिक उछाल देखा गया है. एविएशन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ी मांग और उड़ानों की सीमित उपलब्धता के चलते यह बढ़ोतरी हुई है. कई प्रमुख रूट्स पर ₹4,000 की टिकट अब ₹12,000 तक पहुंच गई है.
EaseMyTrip और ixigo के डेटा बताते हैं कि दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. खासकर मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई से उड़ानों की बुकिंग में जबरदस्त तेजी आई है. EaseMyTrip के CEO रिकांत पिट्टी ने बताया कि हैदराबाद से जयपुर का किराया 6,500 रुपये से बढ़कर 12,000 रुपये और हैदराबाद से दिल्ली का किराया 4,000–7,000 रुपये से बढ़कर 7,000–12,000 रुपये के बीच पहुंच गया है.
ixigo के CEO आलोक बाजपेई ने कहा कि धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या और वाराणसी की फ्लाइट बुकिंग्स में 100 प्रतिशत से अधिक उछाल आया है. यात्रियों की प्राथमिकता अब धार्मिक व पारिवारिक स्थलों की ओर झुकी है. अयोध्या की फ्लाइट्स ने तो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसी रूट्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
एविएशन एक्सपर्ट संजय लाजर ने बताया कि त्योहारों में डायनमिक प्राइसिंग यानी मांग के हिसाब से किराया तय होने के कारण दरें तेजी से बढ़ीं हैं और यह रुझान क्रिसमस तक जारी रह सकता है. उन्होंने कहा कि उड़ानों की सीमित संख्या और यात्रियों की अधिक मांग से किरायों में लगातार इजाफा होना स्वाभाविक है.
हालांकि नागर विमानन मंत्रालय ने हाल ही में एयरलाइनों को किराया नियंत्रित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद टिकट दरों में औसतन 50 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. पिट्टी ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई से यात्रा करने वालों की है. पटना और लखनऊ जैसे शहरों के लिए बुकिंग में क्रमशः 45 प्रतिशत और 24 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
त्योहारी सीजन को देखते हुए DGCA ने एयरलाइनों से अतिरिक्त उड़ानें जोड़ने को कहा है. इंडिगो 42 रूट्स पर 730 नई उड़ानें जोड़ रहा है, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 20 रूट्स पर 486 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं, जबकि स्पाइसजेट 38 रूट्स पर 546 अतिरिक्त फ्लाइट्स चला रहा है. बावजूद इसके, यात्रियों के लिए इस बार दीवाली पर घर लौटना पहले से कहीं ज्यादा महंगा साबित हो रहा है.