नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. एक तरफ जहां उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ उनका HRA यानी हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ने वाला है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक छमाही आधार पर यानी साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. डीए में आखिरी बढ़ोत्तरी (4%) जुलाई-दिसंबर छमाही के लिए अक्टूबर 2023 में की गई थी, जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46% हो गया है.
अभी तक के पैटर्न के मुताबिक जनवरी-जून 2024 की छमाही के DA में मार्च महीने में बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर से DA को 4% बढ़ा सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 50% हो जाएगा. इसके साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों के HRA में भी वृद्धि की जाएगी.
7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक जब DA 50 फीसदी या इससे ज्यादा हो तब HRA रिवाइज करने का प्रावधान है. HRA शहरों के हिसाब से X,Y,Z कैटेगिरी में बांटा गया है.
अगर कर्मचारी X कैटेगिरी के शहर में रहता है तो उसका एचआरए बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा, वहीं Y कैटेगिरी शहर के निवासी का HRA 20 फीसदी और Z वाले का एचआरए 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा.
वर्तमान में X,Y,Z शहरों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमश: 27, 18 और 19 फीसदी का एचआरए मिलता है. इसका मतलब एचआरए और डीए में बढ़ोत्तरी होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने वाला है.
यह भी पढ़ें: '...तो 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार', शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस का बड़ा बयान