menu-icon
India Daily
share--v1

'...तो 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार', शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस का बड़ा बयान

मार्क मोबियस ने कहा कि उन्हें भारत की जीडीपी ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा है और उनके पोर्टफोलियो में कई भारतीय कंपनियों के शेयर मौजूद हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
'...तो 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार', शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस का बड़ा बयान

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में हो रही विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली पर शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने बड़ा बयान दिया है. मोबियस ने कहा कि वह भारत की ग्रोथ स्टोरी पर काफी बुलिश हैं. वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार साल  2024 में दोबारा चुनी जा सकती है. मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के मार्क मोबियस ने कहा कि अगर भारत के शेयर बाजार में करेक्शन होता है तो निवेशकों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

भारत की जीडीपी ग्रोथ पर पूरा भरोसा

मार्क मोबियस ने कहा कि उन्हें भारत की जीडीपी ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा है और उनके पोर्टफोलियो में कई भारतीय कंपनियों के शेयर मौजूद हैं.

विदेशी निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली

भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर मार्क मोबियस ने कहा कि अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरें विदेशी निवेशकों को इस समय भारतीय बाजार में बिकवाली के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में बिकवाली जल्द खत्म हो सकती है.

भारतीय बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता की कमी

मार्क ने कहा कि वह भारतीय बैंकिंग सेक्टर में दाव नहीं लगाना चाहते क्योंकि इसमें पारदर्शिता की कमी है. उन्होंने कहा कि वह भारत के कंजम्शन सेक्टर से भी दूर रहना चाहते हैं.

इस सेक्टर में निवेश से मिलेगा बंपर रिटर्न

मार्क ने कहा कि पावर सेक्टर में लिमिटेड  रिटर्न मिलने की संभावना है लेकिन सेमीकंडक्टर हार्डवेयर सेक्टर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में सक्षम है. मार्क ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ड्रीमफॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 
मार्क मोबियस ने कहा कि भारत के आईटी सेक्टर की कंपनियां अमेरिका में बढ़ती मांग की वजह से अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस विश्व में गेम चेंजर की तरह साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने डेल-फॉक्सकॉन समेत 27 कंपनियों को दी PLI के लिए मंजूरी, 2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार