menu-icon
India Daily

7000mAh की बैटरी, 18 दिनों का बैकअप, ईयर बड्स भी मुफ्त.. 8 हजार से कम में इससे धांसू फोन नहीं मिलेगा

अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर स्मार्ट फोन खरीदने की तलाश में हैं तो हम आपको एक बेहद सस्ता और धांसू स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
7000mAh की बैटरी, 18 दिनों का बैकअप, ईयर बड्स भी मुफ्त.. 8 हजार से कम में इससे धांसू फोन नहीं मिलेगा

Best Smartphone Under 7000: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस समय फेस्टिव सीजन सेल चल रही है. नवरात्रि को देखते हुए भी कई अन्य ऑफर्स का ऐलान किया गया है. सेल में कई कैटेगिरी के सामान बेहद ही सस्ते दामों में मिल रहे हैं.

अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर स्मार्ट फोन खरीदने की तलाश में हैं तो हम आपको एक बेहद सस्ता और धांसू स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं.

ये फोन है  itel P40+. इस धांसू फोन को बेहद सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है. अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप इस फोन को 9,999 रुपए के बजाय 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है. वहीं अगर बैंक ऑफर एड कर दिया जाए तो इसकी कीमत महज 7,649 रुपए ही रह जाती है. फोन की खरीद पर आपको 2,399 रुपए वाला बड्स भी मुफ्त दिया जा रहा है.

itel_p40_plus_amazon_1688037160089 (1)

 

स्पेसिफिकेशन 

 
यह फोन 4GB+128GB के साथ आता है. फोन में 7000 mAh की धांसू बैटरी लगी हुई है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है.

फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का HD+IPS डिस्प्ले है, डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है और  720 x 1,640 पिक्सल रेजोलूशन भी मिलता है. फोन में  ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 4GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है.

कैमरा सेटअप की बात केरें तो  itel P40+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और दूसरा सेंसर AI मिलता है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

RAM को 8 जीवी तक किया जा सकता है एक्सपेंड

फोन की रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन डुअल-सिमन(नैनो) सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. पावर के लिए फोन में  7000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

itel-p40-plus-1
 

फुल चार्ज पर 18 दिनों का बैटरी बैकअप

फोन की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि एक बार चार्ज होने पर यह 18 दिनों तक स्टैंडबाय, म्यूजिक प्लेबैक के साथ 72 घंटे और टॉक टाइम के लिए 41 घंटे तक काम कती है.

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन पर इन हैचबैक कारों पर मिल रहा लाख रुपए तक का डिस्काउंट, EMI में भी मिल रही छूट