Bank Holidays in June 2024: जून का महीना शुरू होने में अब केवल 2 दिन बाकी हैं. हर महीने लोगों को बैंक से जुड़े कई तरह के काम होते हैं, ऐसे में आज हम जानेंगे कि जून के महीने में बैंक कितने दिन खुलेंगे और बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, जून 2024 में पूरे देश में करीब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे और 5 संडे शामिल हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में विशेष त्योहार या कार्यक्रम की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो समय रहते पूरा कर लें वरना बैंक बंद होने पर आपको परेशानी हो सकती है.
हालांकि ग्राहक इस दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जाकर पैसा निकाल सकते हैं. दरअसल, आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलीडेज और बैंकों के खातों को बंद करने के तहत बैंकों में अवकाश रखता है.
1 जून: लोकसभा चुनाव के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे..
15 जून: मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
17 जून: बकरी ईद के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून: बकरी ईद के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
8 जून: सेकेंड सैटरडे के कारण 8 जून को बैंक बैंद रहेंगे.
9, 16 जून: रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 जून: फोर्थ सैटरडे के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
23, 30 जून को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.