menu-icon
India Daily

Bank Holiday In March: 14 दिन बैंकों में लगा रहेगा ताला, ये रही पूरी लिस्ट

Bank Holiday In March: अगर आपका बैंक में कोई काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो मार्च के महीने में काम कराना आसान नहीं होगा. क्योंकि मार्च में कई दिन तक बैंकों में ताला लगा रहेगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bank Holiday in March

Bank Holiday In March: फरवरी का महीना अपने अंतिम पड़ाव में है. मार्च का महीना शुरू होते ही छुट्टियों का सीजन आ जाएगा. इस बार मार्च में कई छुट्टियां पड़ रही है. अगर आपका कोई बैंक का काम रुका है तो अभी करवा लीजिए नहीं तो मार्च में दिक्कत हो सकती है. आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. 

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. RBI के लिस्ट के अनुसार मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. यानी 14 दिन तक बैंक में कामकाज बंद रहेगा. आप छुट्टी के 14 दिन बैंक का कोई काम नहीं करा सकते. 

मार्च में होली, गुड फ्राइडे और महाशिवरात्रि जैसे कई त्योहार पड़ेंगे. इस कारण छुट्टियों की संख्या बढ़ गई है. त्योहार के अलावा रविवार 5 रविवार, और 2 शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं. यानी 7 छुट्टी तो ऐसी ही होगी बाकी की 7 छुट्टियों में कोई न कोई त्योहार पड़ रहा है.  अलग-अलग राज्यों में कुछ प्रमुख त्योहार के चलते उन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 

ये रही पूरी लिस्ट 

  • 1 मार्च को मिजोरम में चापचर कुट त्योहार के चलते राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 मार्च को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है इसलिए सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 मार्च को दूसरा रविवार है तो हर जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 मार्च को तीसरे रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 मार्च को बिहार में बैंक बंद रहेगा क्योंकि राज्य स्थापना दिवस है.
  • 23 मार्च को चौथा शनिवार है तो सभी जगह पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 मार्च को चौथा रविवार है तो सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 25, 26 और 27 मार्च को होली और मणिपुर में Yaoshang  के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते बैंक बंद रहेगा.
  • 31 मार्च को महीने का पांचवां रविवार है तो सभी जगह बैंक बंद रहेगा. 

मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक जाए बिना अपना काम करवाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. आज के समय में लगभग सभी बैंकों के मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बहुत सी चीजें बिना बैंक जाए कर सकते हैं.