7th Pay Commission Good News: देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है. नए साल (New Year 2024) में इन लोगों का एकबार फिर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है. महंगाई के मौजूदा आंकड़े से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस छमाही में भी इनके डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर ऐसा होता है तो मौजूदा महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) मौजूदा 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में इन लोगों को खाने पीने की चीजों की कीमतों में तेजी से राहत मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, DA और DR में बढ़ोतरी का मूल मकसद और आधार ‘Cost of Living’ है. 7th Pay Commission की अनुशंसा के आधार पर केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की समीक्षा करती है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी और दूसरी 1 जुलाई से लागू मानी जाती है.
केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है. इसका मुख्य आधार वेतनभोगियों और पेंशनर्स को महंगाई के कारण उचित जीवन-यापन में कोई परेशानी न हो.
AICPI आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में इस छमाही होने वाले बढ़ोतरी की बात करें तो फिलहाल यह 49.08 फीसदी पर है. AICPI के आंकड़े पर गौर करें तो जुलाई- 139.7, अगस्त- 139.2, सितंबर- 137.5, अक्टूबर में यह 138.4 पर था. वहीं नवंबर और दिसंबर के आकड़े अभी आने वाले हैं.
फिलहल, इन चार महीने के आंकड़े के आधार पर महंगाई भत्ते का स्कोर 49.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद है नवंबर और दिसंबर के आंकड़े में महंगाई भत्ता का स्कोर 50 फीसदी के पार पहुंच जाएगा.
कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी ?
अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम 9,000 रुपये का फायदा होगा. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन कर्मचारियों के बेसिक सैलरी पर होता है.