20 रुपये से 800 के पार पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, 17 साल में 4000 फीसदी दिया रिटर्न


Mohit Tiwari
2023/12/23 21:52:41 IST

मल्टीबैगर बन गया शेयर

    कुछ साल पहले जिन निवेशकों ने पेनी शेयर पर दांव लगाया होगा, आज वह मल्टीबैगर शेयर बन गया है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया लिमिटेड है.

नए प्लांट का किया है उद्घाटन

    अब इस कंपनी ने आंध्र प्रदेश के बड़वेल में देश के सबसे बड़े एकीकृत लकड़ी पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है.

Credit: pexels

1000 करोड़ का होगा निवेश

    कंपनी ने कहा है कि सौ एकड़ में फैले इस प्लांट के दूसरे चरण में 1000 करोड़ का निवेश होगा.

Credit: pexels

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

    अगले पांच साल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Credit: pexels

पहले चरण में हुआ है इतने का निवेश

    पहले चरण में 950 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

शुक्रवार को यह थी शेयर की कीमत

    इस कंपनी के शेयर प्राइज शुक्रवार को 800.55 रुपये थे. शनिवार को इनमें 1 फीसदी की तेजी आई और शेयर प्राइज 819.50 रुपये पर पहुंच गया है.

Credit: pexels

19 दिसंबर को यह था शेयर प्राइज

    19 दिसंबर को शेयर की कीमत 849.35 रुपये पर थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है.

Credit: pexels

2006 में था 20 रुपये प्राइज

    साल 2006 इस शेयर का प्राइज 20 रुपये था. इस शेयर ने 10 साल में 3110 व 17 साल में 4000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस शेयर का प्राइज 800 के पार पहुंच चुका है.

Credit: pexels

2006 में था 20 रुपये प्राइज

    साल 2006 इस शेयर का प्राइज 20 रुपये था. इस शेयर ने 10 साल में 3110 व 17 साल में 4000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस शेयर का प्राइज 800 के पार पहुंच चुका है.

Credit: pexels
More Stories