20 रुपये से 800 के पार पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, 17 साल में 4000 फीसदी दिया रिटर्न
Mohit Tiwari
2023/12/23 21:52:41 IST
मल्टीबैगर बन गया शेयर
कुछ साल पहले जिन निवेशकों ने पेनी शेयर पर दांव लगाया होगा, आज वह मल्टीबैगर शेयर बन गया है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया लिमिटेड है.
नए प्लांट का किया है उद्घाटन
अब इस कंपनी ने आंध्र प्रदेश के बड़वेल में देश के सबसे बड़े एकीकृत लकड़ी पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है.
Credit: pexels1000 करोड़ का होगा निवेश
कंपनी ने कहा है कि सौ एकड़ में फैले इस प्लांट के दूसरे चरण में 1000 करोड़ का निवेश होगा.
Credit: pexels इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
अगले पांच साल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
Credit: pexelsपहले चरण में हुआ है इतने का निवेश
पहले चरण में 950 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
शुक्रवार को यह थी शेयर की कीमत
इस कंपनी के शेयर प्राइज शुक्रवार को 800.55 रुपये थे. शनिवार को इनमें 1 फीसदी की तेजी आई और शेयर प्राइज 819.50 रुपये पर पहुंच गया है.
Credit: pexels19 दिसंबर को यह था शेयर प्राइज
19 दिसंबर को शेयर की कीमत 849.35 रुपये पर थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है.
Credit: pexels2006 में था 20 रुपये प्राइज
साल 2006 इस शेयर का प्राइज 20 रुपये था. इस शेयर ने 10 साल में 3110 व 17 साल में 4000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस शेयर का प्राइज 800 के पार पहुंच चुका है.
Credit: pexels2006 में था 20 रुपये प्राइज
साल 2006 इस शेयर का प्राइज 20 रुपये था. इस शेयर ने 10 साल में 3110 व 17 साल में 4000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस शेयर का प्राइज 800 के पार पहुंच चुका है.
Credit: pexels