Watch: बकरी चोरी के लिए चोरों ने निकाला अचूक प्लान, कार से दिया घटना को अंजाम, देखें Video

Viral Video: आपने भी चोरी के तमाम किस्से सुने होंगे. इसी के बीच बकरी का एक अनोखा मामला सामने आ रहा है.

Suraj Tiwari

Viral Video: आपने चोरों की बहुत से कहानी सुनी होगी. कभी कोई चोर घर में चोरी के लिए दीवार को तोड़ देता है तो वहीं बहुत से चोर दुकान के लॉकर को तोड़कर दुकान में चोरी करते हैं लेकिन अलग तरह के चोरी का वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चोर कार से बकरी चोरी करने पहुंचे थे.

चोरी के लिए बनाया अचूक प्लान

हर कोई काम करने के लिए तमाम तरह का प्लान बनाते हैं. इस तरह चोर भी चोरी से पहले अपना प्लान बनाते हैं जैसा कि इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे. चोर बकरी चुराने के लिए एक ऐसा प्लान बनाते हैं कि जानने वाला हर इंसान अपना माथा पकड़ ले. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चोर पहले प्लानिंग करते हैं कि बकरी को कैसे चुरानी है. प्लानिंग करने के बाद तीनों एक कार लेकर बकरी चुराने पहुंच जाते हैं.

एक किनारे पर कार लगाते हैं एक कार चलाता है दूसरा वहां बाहर निकलकर अगल-बगल की स्थिति देखता है वहीं तीसरा चोर वहीं खड़ी एक बकरी को लाइ खिलाते खिलाते कार के दरवाजे के पास पहुंचा देता है. जैसे ही बकरी कार के दरवाजे के पास पहुंचती है तभी चोर बकरी खींच कर कार में अंदर कर लेता है. मौका देखकर तीसरा चोर भी कार के अंदर आ जाता है. फिर तीनों कार को लेकर बड़े मौज के साथ चले जाते हैं.

यूजर्स बोले- हमारे देश में यही होता है

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @giedde नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 20 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि यहीं देश है हमारा जहां चोरी करने के लिए भी लोग कार से आते हैं वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बकरी चुराने के लिए चोर प्लानिंग कर रहे हैं साथ ही कार से बकरी चुरा रहे हैं.