आपकी हर प्राइवेट बात सुनता है आपका फोन! तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग
Your Phone Is Spying On You: अगर आप अपने फोन का माइक्रोफोन डिसेबल करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.
क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपका स्मार्टफोन आपकी सारी बातें सुनता है? जी हां, ये सच है. आपका फोन ज्यादातर आपकी बातों पर कान लगाए रखता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक एडर्वटाइजमेंट कंपनी यूजर्स उन सभी बातों को सुनती है जो यूजर्स अपने फोन, स्मार्ट टीवी या अन्य गैजेट्स के बिल्ट-इन माइक्रोफोन में बोलते हैं. इसका इस्तेमाल फिर यूजर को एड दिखाने में किया जाता है.
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो, कई बार ऐसा होता है कि आप किसी प्रोडक्ट के बारे में सोच रहे होते हैं और अपने आस-पास उससे रिलेटेड बात करते हैं तो कुछ ही देर में उसी प्रोडक्ट का विज्ञापन आपको आपकी डिवाइस पर दिखने लगता है. अभी तक ऐसा ही माना जाता था कि आपका फोन आपकी सारी बातें सुनता है लेकिन इसके कोई ठोस सबूत नहीं थे. लेकिन इस नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद यह काफी हद तक साफ हो गया है कि आपका फोन आपकी सारी बातें कान लगाकर सुन रहा है.
वैसे तो ज्यादातर मामलों में यूजर्स को विज्ञापन दिखाने के लिए उनकी बातें सुनी जाती हैं लेकिन फिर भी अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी डिवाइस आपकी बातें सुनें तो नीचे दिए गए स्टेप्स से आप फोन का माइक्रोफोन बंद कर सकते हैं.
iPhone में माइक्रोफोन कैसे बंद करें:
-
सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं और फिर Siri & Search पर जाएं.
-
इसके बाद नीचे दिए गए सभी का टॉगल ऑफ कर दें.
-
“Listen for ‘Hey Siri’”
-
"Press Side button for Siri”
-
“Allow Siri When Locked”
-
इसके बाद एक पॉप-अप विंडो आ जाएगी जिसमें आपको Turn Off Siri पर टैप करना होगा.
एंड्रॉइड में माइक्रोफोन कैसे बंद करें:
-
सेटिंग्स पर जाएं और फिर Google पर जाएं.
-
इसके बाद Account Services पर जाकर Assistant & Voice को सर्च करें. फिर Voice पर टैप करें.
-
वॉयस मैच को सेलेक्ट करें और Hey Google का टॉगल ऑफ कर दें.