menu-icon
India Daily

मात्र 1499 रुपये में लॉन्च हुआ itel it5330, एक बार के चार्ज में 12 दिन तक देगा साथ

itel ने मार्केट में एक नया फीचर फोन it5330 लॉन्च किया है. इसके साथ 9 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है.

Shilpa Srivastava
मात्र 1499 रुपये में लॉन्च हुआ itel it5330, एक बार के चार्ज में 12 दिन तक देगा साथ

हाइलाइट्स

  • itel it5330 फीचर फोन लॉन्च
  • कीमत 1,499 रुपये 

आज भी कई लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे ही यूजर्स के लिए itel it5330 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 1,499 रुपये है. इस फीचर फोन को लाइट ग्रीन, ब्लू, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा. फोन के कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 12 दिन तक का बैटरी बैकअप दिया गया है. बैटरी के मामले में यह काफी दमदार है. इसके साथ ही 9 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. फोन में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं. 

itel it5330 के फीचर्स: 
यह एक कीपैड फोन है. यह यूनीक ग्लास फिनिश और स्लीक डिजाइन के साथ आता है. इसमें 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसकी मोटाई 11.1mm है. ऐसे में यह पहले जो बल्कि फोन्स आते थे उनसे काफी अलग है. बैटरी के मामले में हमेशा से ही फीचर फोन काफी अच्छा रहा है. इसमें 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है. यूजर्स को इसमें एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ दी गई है. इसमें टॉकटाइम 31.7 घंटे का है. वहीं, 12 दिन का बैटरी बैकअप दिया जाएगा. इस डिवाइस में 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.

itel it5330 में मल्टीलिंगुअल इंटरफेस दिया गया है जो करीब 9 भाषाओं को सपोर्ट करता जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मल्यालम और बंगाली शामिल हैं. एंटरटेनमेंट के लिए इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा दी गई है जो आपको बिना वायर्ड हेडफोन्स के रेडियो का लुत्फ उठाने का मौका देगा. 

इसमें किंग वॉयस फीचर है जो फीचर फोन के एक्सपीरियंस को बेहतर बना देता है. इसके साथ ही दो सिम स्लॉट्स और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही VGA कैमरा दिया गया है.