बिना कपड़ों की डांसर पर नोट उड़ाते दिखे SDM...नंगा नाच का वीडियो हुआ वायरल; प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
देवभोग के रुमाल गांव में ओपेरा आयोजन के नाम पर अश्लील नाच का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने एसडीएम को कलेक्ट्रेट अटैच किया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. पूरे मामले की जांच जारी है.
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र से एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. देवभोग के मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव में ओपेरा आयोजन के नाम पर अश्लील नाच का कार्यक्रम कराया गया था. इस कार्यक्रम में मैनपुर के एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम की मौजूदगी और नोट उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. देवभोग को धार्मिक और आस्था से जुड़ा क्षेत्र माना जाता है. ऐसे स्थान पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. आरोप है कि मनोरंजन के नाम पर खुले तौर पर अश्लीलता फैलाई गई और नियमों की अनदेखी की गई.
सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ प्रचार प्रसार?
बताया जा रहा है कि इस आयोजन की अनुमति पहले से दी गई थी और कार्यक्रम के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया था. वायरल वीडियो में एसडीएम के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मियों पर बार बालाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप लगे हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए.
गरियाबंद के कलेक्टर ने क्या लिया एक्शन?
गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है. वहीं गरियाबंद की एसपी वेदव्रत सिरमौर ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. पूरे आयोजन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. आयोजन समिति को भी हिरासत में लेकर जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नियमों का उल्लंघन कैसे हुआ.
इस मामले में क्या लिया जा सकता है एक्शन?
इस मामले में सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. जिन बार बालाओं को कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था, उन पर भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. प्रशासन का कहना है कि धार्मिक और सामाजिक मर्यादाओं से जुड़े क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.