इस तरह बिल्कुल भी Save न करें अपना Password, हो जाएगा खेल


Shilpa Srivastava
19 Dec 2023

मोबाइल पासवर्ड मैनेजर है खतरनाक

    कई ऐसी मोबाइल पासवर्ड मैनेजर ऐप्स हैं जो यूजर का डाटा लीक कर रही हैं जिसमें यूजरनेम और पासवर्ड शामिल हैं. 

क्या है कमी

    मोबाइल पासवर्ड मैनेजर के ऑटोफिल फंक्शन में कमी पाई गई है. 

क्या है रिसर्चर्स का कहना

    IIIT हैदराबाद के रिसर्चर्स ने इस कमी को AutoSpill का नाम दिया है.

कई ऐप्स पर इस कमी की टेस्टिंग

    रिसर्चर्स ने नए और अपडेटेड एंड्रॉइड डिवाइसों पर कुछ पॉपुलर पासवर्ड मैनेजर्स का इस्तेमाल कर टेस्ट किया है. 

ज्यादातर ऐप्स सेंसिटिव

    इनमें में से ज्यादा ऐप्स क्रिडेंशियल्स को लीक करने के प्रति काफी सेंसिटिव थीं. टेस्टिंग के दौरान किन ऐप्स ने किया डाटा लीक और किसने नहीं, चलिए जानते हैं.

Google Smart Lock Safe 

    इस ऐप ने टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक नहीं किए.

Dashlane Safe 

    इस ऐप ने टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक नहीं किए.

1Password 

    इस ऐप ने भी टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक किए.

LastPass

    इस ऐप ने भी टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक किए.

EnPass

    इस ऐप ने भी टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक किए.

​​Keeper

    इस ऐप ने भी टेस्टिंग के दौरान यूजरनेम और पासवर्ड लीक किए.

More Stories