menu-icon
India Daily
share--v1

Xiaomi 14 First Sale: 70 हजार रुपये वाले Xiaomi 14 की पहली सेल आज, ऐसे मिलेगी 5 हजार रुपये की सीधी छूट

Xiaomi 14 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी. इस फोन की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Xiaomi 14 First Sale

Xiaomi 14 First Sale: कुछ ही दिन पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 लॉन्च किया था. इस फोन में बेहद ही दमदार फीचर्स दिए गए थे. इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Leica-ट्यून्ड 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 4610mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Xiaomi 14 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी. इस फोन की कीमत 70,000 रुपये की रेंज में है. इस फोन की कीमत क्या है, इसके साथ क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं. 

Xiaomi 14 की कीमत और ऑफर्स: इसे एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैसहै. इसकी कीमत 69,999 रुपये है. इसे आप क्लासिक व्हाइट, जेड ग्रीन और मैट ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसकी सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स पर आयोजित की जाएगी. अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो आपको 5,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने एक और ऑफर दिया है जिसके तहत एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी. 

Xiaomi 14 के फीचर्स: 

  • यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. 

  • इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस इंटरफेस दिया गया है. 

  • यह फोन 6.36 इंच का LTPO AMOLED (1200x2670 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है. 

  • इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट मौजूद है. 

  • यह फोन 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है. इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. 

  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शामिल है. 

  • सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

  • इसमें 4610mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

  • इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार-माइक्रोफोन ऐरे और स्टीरियो स्पीकर हैं. 

  • इस फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है.