WhatsApp macOS App Shut Down: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए फीचर पेश करता रहता है जिसका सीधा मतलब यह है कि पुराने एंड्रॉइड, आईओएस और मैकओएस वर्जन हमेशा के लिए उनका सपोर्ट नहीं कर सकते हैं. हाल ही में मेटा ने पुष्टि की है कि WhatsApp, पुराने macOS ऐप काम करना बंद कर देगा। ऐसे में अगर यूजर को इस ऐप का इस्तेमाल जारी रखना है तो उन्हें नया WhatsApp macOS ऐप इंस्टॉल करना होगा. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुराने ऐप को बंद किया जा रहा है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुराने macOS WhatsApp वर्जन के बंद होने से पहले लोगों के पास 54 दिन हैं. मेटा का कहना है कि macOS यूजर आधिकारिक WhatsApp वेबसाइट से नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. 54 दिन की डेडलाइन खत्म से पहले ही उन्हें लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेना होगा.
WhatsApp का यह पुराना वर्जन इलेक्ट्रॉन का इस्तेमाल करके बनाया गया था. इसमें कुछ लिमिटेशन्स हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि पुराना वर्जन नई ऐप पर जो कि 2024 वर्जन होगा, काम नहीं करेगा और न ही उसके फीचर्स का लाभ ले पाएगा. ऐसे में यूजर्स को कैटालिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया नया WhatsApp macOS ऐप डाउनलोड करना होगा.
अगर आपका सिस्टम macOS 11 या उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा है तो आप नए WhatsApp macOS ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बीच, WhatsApp के पास अभी तक iPad यूजर्स के लिए कोई मूल ऐप नहीं है. ऐसे में आईपैड यूजर्स केवल वेब वर्जन पर ही निर्भर हैं.