CCTV Camera Buying Tips: सीसीटीवी कैमरा के बारे मेंं आप सभी जानते होंगे. इनका इस्तेमाल आजकल घरों में किया जाने लगा है. हर कोई वर्किंग है उन्हें अपने घर पर नजर रखनी होती है इसलिए इन्हें इंस्टॉल कराया जाता है. इसके जरिए घर के हर कोने की रिकॉर्डिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है. इसमें साउंड और कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है. हालांकि, इन्हें खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.
अगर आप अपने लिए सीसीटीवी कैमरा खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा. यहां जानें सभी जरूरी बातें.
जरूरत: आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके लिए कैमरा की जरूरत क्या है और आप इसे क्यों इस्तेमाल करना चाहते हैं.
जगह: कैमरा को अंदर लगाना है या बाहर, यह आपको चेक करना होगा जिससे आप एक परफेक्ट कैमरा ढूंढ सकते हैं.
वीडियो क्वालिटी: कैमरा की वीडियो क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए. आप HD, Full HD, 4K क्वालिटी वाला कैमरा ही खरीदना चाहिए.
लो लाइट: रात में अच्छी क्वालिटी के लिए इंफ्रारेड (IR) नाइट विजन की सुविधा वाले कैमरा को ही चुनें.
लेंस: कैमरे की लेंस की फोकल लेंथ निर्धारित करती है कि वह कितनी दूर तक वस्तु देख सकते हैं.
एंगल: वाइड-एंगल लेंस का इस्तेमाल करने से ज्यादा एरिया कवर हो सकता है. पैन, टिल्ट और जूम (PTZ) की सुविधा होनी चाहिए.
वायरलेस या वायर्ड: वायरलेस कैमरा इंस्टॉल करने में आसान होते हैं लेकिन बैटरी लाइफ और सिग्नल रेंज का ध्यान रखना होगा. वायर्ड कैमरे ज्यादा स्टेबल होते हैं. साथ ही कैमरा में ज्यादा स्टोरेज होनी चाहिए.
सुरक्षा और प्राइवेसी: सुनिश्चित करें कि कैमरा, डाटा को सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्ट करता है जिससे हैकिंग से बचा जा सके.
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी: कैमरे के साथ स्मार्टफोन ऐप को चेक करें जिससे आप कहीं से भी वीडियो को देख पाएं.
वायरलेस कनेक्शन: अगर वायरलेस कैमरा है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका Wi-Fi सिग्नल मजबूत हो.
साउंड: अगर आपको ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी आवश्यकता है, तो ऐसा कैमरा चुनें जिसमें साउंड रिकॉर्डिंग की सुविधा हो.