menu-icon
India Daily

नकली है आपका फोन चार्जर? पहचान करने के लिए डाउनलोड करें ये ऐप

Smartphone Charger Fake: क्या आपके फोन का चार्जर असली है? क्या यह नकली है? अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. आप एक ऐप के जरिए आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपका चार्जर ओरिजिनल है या फेक. चलिए जानते हैं यह कैसे करना है.

auth-image
India Daily Live
Smartphone Charger Fake
Courtesy: Canva

Smartphone Charger Fake: स्मार्टफोन मार्केट कितनी तेजी से ग्रोथ कर रहा है ये तो हम सभी के सामने है. जितनी तेजी से स्मार्टफोन मार्केट बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से फेक प्रोडक्ट्स भी बढ़ रहे हैं. फोन्स का बाजार तो बढ़ ही रहा है और इसी के साथ इनकी एक्सेसरीज की मांग भी बढ़ती जा रही है. कई लोग ऐसे होते हैं जो ओरिजिनल चार्जर खरीदने की जगह फेक चार्जर खरीद लेते हैं. ओरिजिनल चार्जर महंगे आते हैं जिसके चलते ऐसा किया जाता है.

इस दौरान एक बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी है कि जो चार्जर आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली. कई बार डुप्लीकेट चार्जर खरीदते समय आपको दुकानदार चूना लगा सकते हैं और फेक चार्ज दे सकते हैं जो आपके फोन को खराब कर सकता है और सिर्फ यही नहीं, इससे फोन ब्लास्ट भी हो सकता है. कई मामलों में फोन फटने की परेशानी इसी के चलते होते हैं. ऐसे में आपको एक ऐप की मदद लेनी होगी और यह चेक करना होगा कि क्या आपका चार्जर ओरिजिनल है या नहीं.

क्या है यह ऐप:

बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड केयर एप एक गवर्नमेंट ऐप है जो भारत सरकार ने ही बनाई है. यह एक ऐसी ऐप है जो भारत में बिकने वाले प्रोडक्ट्स के स्टैंडर्ड को क्वालिटी सर्टिफिकेशन देती है. यह एंड्रॉइड और iOS दोनों के साथ कंपेटिबल है. चलिए जानते हैं कि इस ऐप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • यह ऐप आपको बताएगी कि आपका चार्जर असली है या नकली.

  • सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर से BIS Care ऐप को डाउनलोड करना होगा.

  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और Verify R-no. Under CRS पर टैप करें.

  • इसके बाद अपने चार्जर का R-no. डालें जो आपके चार्जर पर लिखा मिल जाएगा.

  • बस इसे एंटर करें और आपको अपने चार्जर की सारी डिटेल मिल जाएगी.

  • यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपका चार्जर असली है या नकली.