बिना फोन नंबर के आसानी से कर पाएंगे किसी को भी WhatsApp मैसेज
WhatsApp Username Feature: व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिसके साथ यूजर अपना यूनीक यूजरनेम बना पाएंगे. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
WhatsApp Username Feature: WhatsApp एक बड़े बदलाव का प्लान कर रहा है. यह ऐप पर लोगों के एक-साथ कनेक्ट होने के तरीके को बदल सकता है. मेटा के स्वामित्व वाली यह मैसेजिंग सर्विस कथित तौर पर एक नया यूजरनेम फीचर बना रही है. इससे यूजर्स बिना अपना फोन विकसित कर रही है जिससे यूजर्स बिना अपना फोन नंबर शेयर किए मैसेज भेज भी पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे. इस नए अपडेट का उद्देश्य चैटिंग को सभी के लिए बेहद ही प्राइवेट बनाना है.
वर्तमान की बात करें तो WhatsApp पर किसी से चैट करने के लिए आपको किसा का फोन नंबर पता होना चाहिए. लेकिन इस नए फीचर के साथ, आप जल्द ही इंस्टाग्राम, ट्विटर या टेलीग्राम की तरह एक यूजरनेम बना पाएंगे. खबरों के अनुसार, WhatsApp यूजर्स को अपने यूजरनेम पहले से ही रिजर्व करने की सुविधा दे सकता है. इसका मतलब है कि आप दूसरों से पहले अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी और आइडेंटिटी दोनों सेफ रहेंगी.
अभी की जा रही है फीचर की टेस्टिंग:
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की टेस्टिंग अभी की जा रही है. उम्मीद है कि यह सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp के बीटा वर्जन में दिखाई देगा. इस फीचर के रोल आउट होने के बाद, यूजर्स को अपनी प्रोफाइल सेटिंग में एक नया यूजरनेम ऑप्शन मिलेगा. यहां पर आप अपने लिए एक नया यूजरने बना सकते हैं. दूसरों की तरह ही यह यूजरनेम भी यूनिक होगा, जिससे दो लोगों का एक यूजरनेम होने से कंफ्यूजन नहीं होगी. अगर आपके पास कोई ऐसा यूजरनेम चुनते हैं, जो दूसरे के पास भी है, तो आपसे दूसरा यूजरनेम सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
इसके साथ ही, WhatsApp एक यूजरनेम की भी पेश कर सकता है, जो एक छोटे पासवर्ड या कोड की तरह काम करेगी. सिर्फ वही लोग आपको मैसेज भेज पाएंगे जिन्हें यह कोड या पासवर्ड पता होगा. इस फीचर के साथ आपको अनचाहे मैसेज आने बंद हो जाएंगे. यह नया यूजरनेम सिस्टम WhatsApp को ज्यादा प्राइवेट, सेफ और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बना सकता है, जहां लोग अपने पर्सनल फोन नंबर शेयर करने की चिंता किए बिना आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं.