menu-icon
India Daily

15999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ TECNO POVA Curve 5G, जानें फीचर्स

TECNO POVA Curve 5G India Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार के लिए एक किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TECNO POVA Curve 5G

TECNO POVA Curve 5G India Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार के लिए एक किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम पोवा कर्व 5जी है. यह बेहद ही एडवांस और कूल डिजाइन वाला फोन है. टेक्नो ने इस फोन के साथ डिजाइन डिपार्टमेंट में काफी कुछ अलग किया है. यह देखने में काफी प्रीमियम लुक दे रहा है. इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.

टेक्नो पोवा कर्व 5जी की भारत में कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इसकी पहली सेल 5 जून को आयोजित की जाएगी. 

टेक्नो पोवा कर्व 5जी के स्पेसिफिकेशन: 

टेक्नो पोवा कर्व 5जी में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आता है. यह एला एआई के साथ इंटीग्रेटेड है. इसका डिजाइन काफी शानदार है. इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि केवल 7.45 एमएम पतला है.

इसमें 64 मेगापिक्स का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स682 कैमरा सेंसर हैं. साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. बैटरी को 45 वॉट फास्ट-चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ पेयर किया गया है. यह 5जी++ के साथ 5G कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करता है. फोन तीन कलर ऑप्शन में आते हैं जिसमें नियॉन सियान, मैजिक सिल्वर और गीक ब्लैक शामिल हैं. 

यह फोन आईपी64 रेटेड है और सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. इसमें एनएफसी, वाई-फाई 6 और आईआर रिमोट का सपोर्ट है.