Smartphone Processor: किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा जरूरी क्या होता है? उसकी बैटरी, कैमरा, रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर… नहीं पता, चलिए बताते हैं. वैसे तो फोन में हर फीचर के अपने मायने होते हैं लेकिन प्रोसेसर इन सभी को सही से चलाने में अहम भूमिका निभाता है. जिस तरह से हर रोज एडवांस फीचर्स फोन में दिए जा रहे हैं, इन फीचर्स को पावर देने के लिए हाई परफॉरमेंस चिपसेट का फोन में होना बेहद जरूरी है.
कई लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि फोन में प्रोसेसर कितना जरूरी है. उन्हें ये भी एक नॉर्मल फीचर की तरह ही लगता है, जबकि ऐसा नहीं है. आज हम आपको यहां बताएंगे कि आपके स्मार्टफोन का प्रोसेसर आपके रोजमर्रा के कामों में कैसे आपकी मदद करता है.
डाटा स्ट्रीमिंग से लेकर गेम खेलने तक, हम कई अलग-अलग कामों के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि ये काम कम से कम समय में पूरे हो जाएं. अगर फोन में एक अच्छा प्रोसेसर होगा तो फोन के सभी टास्क स्मूदली और जल्दी पूरे हो जाएंगे. साथ ही हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करना भी आसान रहेगा. सभी फीचर्स की ओवरऑल परफॉर्मेंस को बैलेंस करने में प्रोसेसर बेहद मदद करता है.
अगर आप फोन से फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो आपके फोन में एक अच्छा कैमरा सेटअप तो होना ही चाहिए और साथ ही उसे सपोर्ट करने के लिए एक दमदार कैमरा सेटअप भी होना चाहिए. अगर प्रोसेसर अच्छा नहीं होगा तो फोटो या वीडियो को सपोर्ट नहीं कर पाएगा.
हम अपने स्मार्टफोन से AI-ऑपरेटेड फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस तरह के फीचर्स अगर हम फोन में इस्तेमाल कर पाते हैं तो सिर्फ फोन के दमदार प्रोसेसर के चलते. AI फीचर्स पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. जैसे-जैसे AI-ऑपरेटेड फीचर्स बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे प्रोसेसर को दमदार बनाने पर काम किया जा रहा है. फोन में अगर दमदार प्रोसेसर न हो तो AI-ऑपरेटेड फीचर का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है.