menu-icon
India Daily

क्या है HiBox App जिसने पॉपुलर यूट्यूबर्स की जेब से चुरा लिए 500 करोड़?

HiBox App Scam: क्या आपने पिछले कुछ दिनों या महीनों में हाईबॉक्स स्कैम के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो हम आपको इस ऐप के बारे में सभी कुछ बता रहे हैं. ये ऐप क्या है और इस मामले में कौन-कौन लोग फंसे हैं, आइए जानते हैं सभी कुछ.

auth-image
Shilpa Srivastava
HiBox App Scam
Courtesy: Apple App Store & Canva

HiBox App Scam: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव, कॉमेडियन भारती सिंह और तीन अन्य सोशल मीडिया सेंसेशन्स को तलब किया है. इन्हें HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़े स्कैम को लेकर बुला गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप ने लोगों को गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया था. रिटर्न तो मिला नहीं लेकिन 500 करोड़ रुपये का स्कैम जरूर हो गया. 

इस मामले को लेकर लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है कि आखिर HiBox ऐप है क्या और इस ऐप को लेकर क्या वादे किए गए थे. अगर आप अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. 

क्या है HiBox ऐप?

यह ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराई गई है. इस ऐप में 100% रिटर्न दिया जाता है. जब आप इसे ऐप को डाउनलोड करेंगे तो सबसे पहले EARN ON UNBOXING लिखा दिखाई देगा. इसे एक प्लान्ड स्कैम कहा जा सकता है जिसके जरिए स्कैमर्स ने हर दिन 1% से 5% का गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया था जो एक महीने में 30% से 90% तक होता है

यह ऐप एक मिस्ट्री बॉक्स पर आधारित प्रमोशन का हिस्सा है, जिसमें यूजर्स को एक बॉक्स खरीदने का मौका दिया जाता है जिसमें अलग-अलग तरह के सामान होते हैं. इसकी टैगलाइन "Resell & Earn, 100% Win" है. बॉक्स बॉक्स खोलने के बाद, जो सामान उन्हें पसंद न आए उसे मुनाफे के साथ बेच सकते हैं. ईजी अनबॉक्सिंग के जरिए यूजर्स आसानी से बॉक्स खोल सकते हैं और उसमें रखे सामान को वैल्यूएशन कर सकते हैं. 

अगर यूजर बॉक्स नहीं खोलते हैं या सामान की कीमत मिस्ट्री बॉक्स की कीमत से कम है, तो पूरी राशि वापस की जाती है. यह ऐप यह दावा करता है कि यूजर्स 11 लाख रुपये तक के रिवार्ड जीत सकते हैं. इसमें न्यूनतम 300 रुपये लगाकर बॉक्स खरीद सकते हैं. 

क्या है इससे जुड़ा मामला: 

16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट को 29 व्यक्तियों से शिकायत मिली. इन शिकायतों में आरोप लगाया गया कि उन्हें HIBOX ऐप द्वारा धोखा दिया गया है. इनमें हर दिन 1% से 5% के रिटर्न का वादा किया गया था जिससे एक महीने का रिटर्न 30% से 90% हो सकता है. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में फंसे लोगों में सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत शामिल हैं.