Gemini Nano Banana Trend Safety Tips: क्या आप भी बना रहे हैं अपनी साड़ी वाली फोटो? जानें ये कितना खतरनाक है
Gemini Nano Banana Trend Safety Tips: अगर आप भी नैनो बनाना ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे कि जेमिनी नैनो बनाना कितना सुरक्षित है.
Gemini Nano Banana Trend Safety Tips: Ghibli ट्रेंड के बारे में तो आपने सुना होगा और शायर आपने भी इसे ट्राई किया हो. इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था और अब इस ट्रेंड की जगह ले चुका है नैनो बनाना ट्रेंड. आजकल जब भी आप अपनी सोशल मीडिया फीड चेक करते होंगे तो आपको साड़ी पहने हुए महिलाएं दिखती होंगी, जो लंबे बाल और उसमें फुल के साथ पोज दे रही होती हैं.
इन तस्वीरों को देखकर यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह फोटो असली है या फिर एआई जनरेटेड. लोग जितना इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, उतना ही इसमें फंसते जा रहे हैं. बिना सोचे समझे किसी भो ट्रेंड को फॉलो करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. यहां हम आपको नैनो बनाना ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं और साथ ही यह भी बताएंगे कि यह कितना सुरक्षित है.
नैनो बनाना ट्रेंड क्या है?
यह ट्रेंड जेमिनी नैनो नामक एक एआई टूल से आया है, जो यूजर्स की नॉर्मल फोटो को 3डी जैसे पोट्रेट में बदलने की सुविधा देता है. ये पोर्ट्रेट एकदम पॉलिश्ड होता है. जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस टूल का इस्तेमाल करने लगे, फोटोज की ये शैली काफी लोकप्रियो होने लगी. सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि सिनेमैटिक, विंटेज आदि की तरह फोटोज भी बनाए जाने लगी.
जेमिनी नैनो बनाना कितना सुरक्षित है?
जेमिनी नैनो टूल से बनाई गई फोटोज में एक इनविजिबल डिजिटल वॉटरमार्क होता है. इसे सिंथआईडी (SynthID) कहा जाता है, जिससे यह पता चलता है कि ये फोटोज AI ने बनाई हैं. यह वॉटरमार्क सही टूल से स्कैन करने पर इमेज के AI सोर्स की पहचान करने में मदद करता है. हालांकि, इन आइडेंटिटी टूल का एक्सेस हर किसी के पास नहीं होता है. वॉटरमार्क को हटाया या कॉपी किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि किसी इमेज की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई करने के लिए इस पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है.
इन फोटोज का इस्तेमाल डीपफेक या धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस तरह के एआई टूल खतरनाक साबित हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक यूजर तब हैरान रह गई जब जेमिनी नैनो ने उसके शरीर पर एक तिल का पता लगाया. इससे चिंता बढ़ गई कि एआई टूल लोगों की पर्सनल जानकारी तक कैसे पहुंच रहा है.
इस ट्रेंड से कैसे सुरक्षित रहें:
-
फोटो अपलोड करने से पहले दो बार सोचेंस, खासतौर पर अगर आप अपनी पसर्नल या सेंसिटिव फोटो शेयर कर रहे हैं.
-
फोटो को पोस्ट करने से पहले अपनी फोटो में से किसी भी तरह की एक्स्ट्रा डिटेल जैसे, लोकेशन, डिवाइस आदि को हटा दें. इससे आपकी जानकारी लीक हो सकती है.
-
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल न किया जाए, एआई टूल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कि प्राइवेसी सेटिंग्स को चेक करें.
-
अपनी फोटोज की ओरिजिनल कॉपी को संभालकर रखें, जिससे आपके पास यह सबूत रहे कि आपकी ओरिजिनल फोटो क्या है. साथ ही आप ये साबित कर पाएं कि आपकी फोटो से छेड़छाड़ की गई है.
-
फोटो अपलोड करने से पहले, यह सुनिश्चित कर लें कि प्लेटफॉर्म आपकी फोटोज को अपने एआई मॉडल्स के लिए इस्तेमाल करता है या नहीं.