दिल्ली-एनसीआर की हवा कितनी ज्यादा खतरनाक हो चुकी है, यह तो किसी से छिपा नहीं है. प्रदूषण से बचने के लिए घरों में एयर प्यूरिफायर लगाना आजकल जरूरी हो गया है. बिना प्यूरिफायर साफ हवा मिलना थोड़ा मुश्किल ही है. अब देखा जाए तो घर पर आप एयर प्यूरिफायर लगा सकते हैं, लेकिन बाहर का क्या, जहां पर धूल-मिट्टी, प्रदूषण, हानिकारक हवा आदि आपका इंतजार कर रही होती हैं. हालांकि, इससे बचने का भी एक तरीका है, या यूं कहें कि इससे बचने के लिए भी एक प्रोडक्ट है.
यहां हम आपको एक ऐसे एयर प्यूरिफायर के बारे में बता रहे हैं, जिसे गले में पहना जा सकता है. जी हां, इस एयर प्यूरिफायर को आप गले में पहन सकते हैं और आसानी से बाहर भी साफ हवा को इनहेल कर सकते हैं.
इस एयर प्यूरिफायर की कीमत 7,999 रुपये है. इसे 56% डिस्काउंट के साथ 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 168 रुपये की EMI के साथ भी आप इसे खरीद सकते हैं. यह एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसे स्काई ब्लू, ब्लैक और ब्लश पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसका एक और वेरिएंट है, जिसे आप अपने नाम के साथ कस्टमाइज करा सकते हैं. इस पर आपका नाम लिखकर आ जाएगा. इस वेरिएंट की कीमत 4,199 रुपये है.
यह एक कॉम्पैक्ट, वियरेबल एयर प्यूरीफायर है जिसे भारत में बनाया गया है. यह प्रदूषण से निटपने में काफी मदद करता है. इसे IIT कानपुर की नेशनल एरोसोल फैसिलिटी में बनाया और टेस्ट किया गया है. यह पेटेंट-पेंडिंग एडवांस्ड वेरिएबल एनियन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. यह हर सेकंड लाखों नेगेटिव आयन रिलीज करता है, जो PM2.5, PM10, बैक्टीरिया, वायरस, पॉलेन और पालतू जानवरों के डैंडर जैसे हानिकारक प्रदूषकों से जुड़ जाते हैं. इससे वो गुच्छे की तरह बाहर निकल जाते हैं.
यह फिल्टर-फ्री इनोवेशन रिप्लेसमेंट और मेंटेनेंस की परेशानी को खत्म करता है. रिचार्जेबल बैटरी की सुविधा के साथ आता है. यह अलग-अलग पॉल्यूशन लेवल के लिए नॉर्मल और टर्बो मोड वाले स्मार्ट माइक्रोकंट्रोलर के साथ आता है. इसकी बैटरी लाइफ 20 घंटे तक की है. यह बेहद ही स्टाइलिश लुक में आता है.