menu-icon
India Daily

बिना डेबिट कार्ड ATM से निकल जाएगा 10000 रुपये तक कैश, UPI-ATM सर्विस करेगी मदद

Cash Withdrawal: UPI-ATM के जरिए बिना एटीएम कार्ड के कैश निकाला जा सकता है. अगर आपका बैंक UPI-ATM सर्विस में शामिल है, तो आप किसी भी UPI-इनेबल्ड एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, बस अपने मोबाइल पर UPI ऐप के जरिए बिना कार्ड के.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Cash Withdrawal
Courtesy: Freepik

Cash Withdrawal: UPI-ATM एक ऐसी सर्विस है जो आपको बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालने की सुविधा देती है. यह सर्विस सभी बैंकों के UPI यूजर्स के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो UPI से जुड़े हुए हैं. इसका मतलब है कि अब आपको एटीएम कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है. अगर आपका बैंक UPI-ATM सर्विस में शामिल है, तो आप किसी भी UPI इनेबल्ड एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.  बस अपने मोबाइल फोन पर UPI ऐप के जरिए.

UPI-ATM सर्विस किसी भी यूजर के लिए बेहद ही सुविधाजनक और सुरक्षित ऑप्शन है, जो कैश विड्रॉल के ट्रेडिशनल प्रोसेस को बदल देता है. इससे कार्ड की जरूरत कम हो जाती है. इस सर्विस को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी विशेषताएं क्या हैं, चलिए जानते हैं. 

कैसे काम करती है UPI-ATM सर्विस?

  • सबसे पहले, आपको ATM में UPI Cash Withdrawal ऑप्शन चुनना होगा. 

  • इसके बाद, एटीएम आपको विड्रॉल अमाउंट दर्ज करने के लिए कहेगा. 

  • अब एटीएम स्क्रीन पर एक सिंगल यूज डायनेमिक QR कोड दिखाई देगा, जिसे आपको स्कैन करना होगा.

  • इसके बाद, आपको अपने मोबाइल में किसी भी UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, आदि) से QR कोड स्कैन करना होगा. फिर UPI पिन डालकर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करें. 

  • अगर सभी डिटेल्स सही हैं तो UPI पिन एंटर करें. इसके बाद एटीएम से कैश निकाला जाएगा.

UPI-ATM के फीचर्स: 

  • इंटरऑपरेबल: इसका मतलब है कि आप किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं, बशर्ते कि वह UPI-ATM सर्विस से जुड़ा हो.

  • कार्डलेस ट्रांजेक्शन: अब आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं है जिससे सर्विस बढ़ जाती है. 

  • विड्रॉल लिमिट: एक बार में आप 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं, जो आपके बैंक की UPI पर दिन में विड्रॉल लिमिट का हिस्सा होगा. 

  • सुविधा: अब आपको एटीएम कार्ड लाने की चिंता नहीं करनी होगी, क्योंकि आपका मोबाइल और UPI ऐप ही काफी होगा. 

  • कई अकाउंट्स से विड्रॉल: आप एक ही UPI ऐप का इस्तेमाल करके अलग-अलग अकाउंट्स से कैश निकाल सकते हैं, बशर्ते वो यूपीआई से जुड़े हों.