menu-icon
India Daily

Vivo T4 Ultra की पहली सेल शुरू, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स

Vivo T4 Ultra First Sale: वीवो ने भारत में अपना नया T4 Ultra 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी सेल आज से शुरू हो रही है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें हाई-एंड फीचर्स हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo T4 Ultra 5G first sale

Vivo T4 Ultra First Sale: वीवो ने भारत में अपना नया T4 Ultra 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी सेल आज से शुरू हो रही है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें हाई-एंड फीचर्स हैं. यह फोन 12 जीबी की रैम और 100x जूम फीचर के साथ आता है. बता दें कि T4 Ultra पिछले साल के Vivo T3 Ultra का अपग्रेड है. यह Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे टॉप ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.

आप Vivo T4 Ultra 5G को 18 जून को दोपहर 12 बजे Flipkart, Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल शॉप से ​​खरीद सकते हैं. पहली सेल के दौरान स्पेशल ऑफर भी उपलब्ध है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर्स.

Vivo T4 Ultra 5G की कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹37,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 रुपये है. 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹41,999 रुपये है. इसे मेटियोर ग्रे और फीनिक्स गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है. पहली सेल के दौरान, वीवो चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹3,000 की इंस्टैंट छूट दे रहा है. 

Vivo T4 Ultra 5G के फीचर्स:

वीवो टी4 अल्ट्रा 1.5K रेजल्यूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. साथ ही 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटचओएस 15 पर काम करता है. 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 100x सुपर जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है. फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन को IP64 रेटिंग भी दी गई है, जिसका मतलब है कि यह धूल और हल्की छींटों से सुरक्षित है.